इंग्लैंड के दिग्गज गेंदबाज Stuart Broad ने की सन्यास की घोषणा, Ashes में खत्म करेंगे 17 साल पुरानी यात्रा

0
3743
Advertisement

लंदन। इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज Stuart Broad ने अपने संन्यास की घोषणा कर दी है। वे लंदन में खेले जा रहे एशेज के आखिरी मैच में अपना 17 साल पूराना सफर खत्म कर देंगे। उन्होंने अब तक इस टेस्ट मैच के 5 मैचों की 9 पारियों में 20 विकेट हासिल किये है। ब्रॉड ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि, “कल या सोमवार को क्रिकेट में मेरा आखिरी मैच होगा, यह एक अद्भुत यात्रा रही, नॉटिंघमशायर और इंग्लैंड बैज पहनना मेरे लिए बहुत बड़ा सौभाग्य है। मैं हमेशा शीर्ष पर रहना चाहता थाए और यह श्रृंखला मुझे ऐसा महसूस कराती है कि यह सबसे आनंददायक श्रृंखलाओं में से एक रही है जिसका मैं हिस्सा रहा हूं।”

Ashes 2023: दूसरी पारी में मजबूत हुई इंग्लैंड, 9 विकेट पर बनाए 389 रन, 31वें शतक से चुके जो रूट

Stuart Broad इस फैसले को लेकर शुक्रवार शाम से सोच रहे थे। उन्होंने कहा कि, “मैं इसके बारे में कुछ हफ्तों से सोच रहा हूं….. आप जानते हैं, इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया हमेशा मेरे लिए शिखर जैसा रहा है। मुझे व्यक्तिगत रूप से ऑस्ट्रेलिया के साथ हुई लड़ाइयाँ पसंद हैं, जो मुझे और टीम को मिलीं। मुझे एशेज क्रिकेट से प्यार है, और मुझे लगता है कि मैं चाहता था कि मेरा आखिरी बल्ला और गेंदबाजी एशेज क्रिकेट पर हो।”

IND vs WI 2nd ODI Live: होप और कार्टी के दम पर जीती वेस्ट इंडीज, सीरीज में 1-1 से बराबरी की

Stuart Broad ने कप्तान बेन स्टोक्स की तारीफ की और कहा, “उन्होंने(बेन स्टोक्स) वास्तव में फैसले को समझा। मैं यह सुनिश्चित करना चाहता था कि मैं वास्तव में अपने मन में स्पष्ट था कि मैं बातचीत के लिए नहीं जा रहा हूं, इसलिए किसी के सामने इसका उल्लेख करने से पहले मुझे स्पष्ट होना होगा। मैं काफी समय से खेल रहा हूं, मैं बहुत अच्छी गेंदबाजी कर रहा हूं। मेरा शरीर बहुत अच्छा महसूस कर रहा है। मैं आगे बढ़ सकता था लेकिन ऐसा लगा कि यह सही समय है।”

Ashes 2023: स्टीव स्मिथ ने रचा इतिहास, सर डॉन ब्रैडमैन का बड़ा रिकॉर्ड ध्वस्त

ब्रॉड का अंतर्राष्ट्रीय सफर

Stuart Broad ने 2007 में श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था। क्रिकेट के महान तेज गेंदबाजों में शामिल ब्रॉड सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में 5वें स्थान पर आते है। 37 वर्षीय दिग्गज इंग्लैंड के लिए टेस्ट मैचों में 600 से अधिक विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज है। उनके अलावा जेम्स एंडरसन भी यह कमाल कर चुके है। वे टेस्ट क्रिकेट में दो हैट्रिक लेने वाले इकलौते इंग्लिश गेंदबाज है। ब्रॉड का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन उनकी कट्टर प्रतिद्वंद्वी टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2015 में आया था, जब उन्होंने मात्र 15 रन देकर 8 विकेट झटके थे। इस प्रदर्शन के दम पर उन्होंने अपने आप को क्रिकेट जगत में मशहूर कर दिया था।

T20 World Cup 2024: 20 टीमों में होगा धमाल; 15 टीमें हुई क्वालीफाई, आखिरी पांच स्थानों के लिए जंग

Stuart Broad ने अपनी टीम के लिए बल्ले और गेंद दोनों से अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने टेस्ट मैच में खेले गए 167 मैचों की 308 पारियों में 2.98 की इकोनॉमी के साथ 602 विकेट झटके है। वहीं, 167 मैचों की 244 पारियों में 17.92 की औसत से 3656 रन भी बनाए है, जिसमें 1 शतक भी शामिल है। ब्रॉड ने 121 वन-डे मैचों में 5.27 की इकोनॉमी के साथ 178 विकेट लिए है। इसके आलावा 56 टी-20 मैचों में उन्होंने 7.63 की इकोनॉमी के साथ 65 विकेट प्राप्त किये है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here