T20 World Cup: इंग्लैंड की टीम घोषित, स्टोक्स – रूट को नहीं मिली जगह

0
1265
England team announced for T20 World Cup, Joe Root Ben Stokes Out latest sports news in hindi
Advertisement

नई दिल्ली। अगले महीने होने वाले टी-20 विश्वकप (T20 World Cup) के लिए गुरुवार को इंग्लैंड की टीम का ऐलान कर दिया गया है। इंग्लैंड की टीम में टेस्ट कप्तान जो रूट को जगह नहीं मिली है। इसके अलावा इंग्लैंड के सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को टीम में शामिल नहीं किया गया है। स्टोक्स ने जुलाई के महीने में क्रिकेट से अनिश्चितकालीन ब्रेक ले लिया था। स्टोक्स ने मानसिक स्वास्थ्य का हवाला देते हुए ये फैसला लिया था।

Ind vs Eng: Team India के स्टॉफ का सदस्य कोरोना संक्रमित, प्रैक्टिस सेशन रद्द

वोक्स और मिल्स को मिली जगह 

T20 World Cup के लिए इंग्लैंड की टीम में क्रिस वोक्स और टाइमल मिल्स को शामिल किया गया है। मिल्स के रूप में इंग्लैंड को एक और बाएं हाथ का तेज गेंदबाज मिल गया है। टीम में आदिल रशीद के रूप में एकमात्र विशेषज्ञ स्पिनर को जगह मिली है। यूएई की विकेट को देखते हुए इंग्लैंड के लिए ये चिंता की बात हो सकती है। राशिद के अलावा मोईन अली भी टीम में एक स्पिनर की भूमिका निभा सकते हैं।

Tokyo Paralympic खिलाड़ियों से मिले पीएम नरेंद्र मोदी, खिलाड़ियों ने शेयर किए अनुभव

पिछले T20 World Cup में जो रूट इंग्लैंड के सर्वोच्च स्कोरर रहे

T20 World Cup के लिए घोषित की गई इंग्लैंड की टीम में टेस्ट कप्तान जो रूट को जगह नहीं मिली है। रूट ने कुछ दिन पहले एक इंटरव्यू में कहा था कि वे आगामी टी-20 वर्ल्ड कप में अपनी जगह बनाना चाहते हैं। लेकिन उनकी जगह इस वर्ल्ड कप में नहीं बन सकीं। गौरतलब है कि रूट ने पिछले टी-20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड की ओर से सर्वोच्च स्कोरर रहे थे। इसके अलावा टीम को जोफ्रा आर्चर की कमी खलेगी। आर्चर चोट के कारण एक साल के लिए टीम से बाहर हैं।

T20 World Cup 2021 के लिए बांग्लादेश टीम का ऐलान, रुबेल हुसैन OUT

T20 World Cup के लिए इंग्लैंड की टीम 

इयोन मोर्गन (कप्तान), मोईन अली, जॉनी बेयरेस्टो, सैम बिलिंग्स, जोस बटलर, सैम करन, क्रिस जॉर्डन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, टाइमल मिल्स, आदिल रशीद, जेसन रॉय, डेविड विली, क्रिस वोक्स, मार्क वुड

रिजर्व खिलाड़ीः टॉम करन, लियाम डॉसन, जेम्स विंस

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here