ICC Cricket Super League प्वॉइंट टेबल में इंग्लैंड का दबदबा

0
693

नई दिल्ली। आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप सुपर लीग (ICC Cricket Super League) प्वॉइंट टेबल में काफी उलट-फेर हुआ है। यह फेरबदल मंगलवार को खेल गए दो वनडे इंटरनेशनल मैच के रिजल्ट के बाद हुआ है। पहले मैच में आयरलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर उलट-फेर किया, तो वहीं दूसरे मैच में इंग्लैंड की दूसरे दर्जे की टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ 332 रनों के विशाल लक्ष्य का सफलतापूर्व पीछा कर लिया। बेन स्टोक्स की कप्तानी में खेली अनुभवहीन इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान की फुल स्ट्रेंथ टीम का वनडे सीरीज में 0-3 से क्लीन स्वीप किया। इन दो मैचों के बाद इंग्लैंड ने प्वॉइंट टेबल में पहले नंबर पर अपनी स्थिति और मजबूत कर ली है, वहीं पाकिस्तान चौथे नंबर पर है। वहीं भारत की बात करें तो टीम 9वें स्थान पर है।

इंग्लैंड ने ODI Series में किया पाकिस्तान का सूपड़ा साफ

आयरलैंड पंहुचा पांचवें स्थान पर

आयरलैंड दक्षिण अफ्रीका को हराकर ICC Cricket Super League प्वॉइंट टेबल में पांचवें स्थान पर पहुंच गई है। वहीं दक्षिण अफ्रीकी टीम 11वें पायदान पर है। प्वॉइंट टेबल में बांग्लादेश की टीम पांच जीत के साथ दूसरे पायदान पर है, जबकि ऑस्ट्रेलिया तीसरे नंबर पर है। इस टेबल में जिम्बावे की टीम अंतिम पायदान पर है। उसने अभी तक तीन वनडे इंटरनेशनल मैच खेले हैं। जिसमें से उसे दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा और एक मैच में जीत हासिल हुई है।

Tokyo Olympics से हटे Roger Federer, जानिए क्यों ?

भारत के पास स्थिति बेहतर करने का मौका 

भारत और श्रीलंका के बीच 18 जुलाई से तीन मैचों की वनडे इंटरनेशनल सीरीज खेली जानी है। इस सीरीज में टीम इंडिया ज्यादा से ज्यादा प्वॉइंट्स हासिल करके ICC Cricket Super League प्वॉइंट टेबल में अपनी स्थिति बेहतर करना चाहेगी। पाकिस्तान की ओर से बाबर आजम ने वर्ल्ड रिकॉर्ड पारी खेली, लेकिन जेम्स विंस की 102 रनों की पारी मेहमान टीम को भारी पड़ी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here