इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया पर धीमी ओवर रेट के लिए लगा जुर्माना, WTC के महत्वपूर्ण अंक भी गवांए

0
72
England and Australia fined for slow over rate, also lose important WTC points latest sports news in hindi
Pic Credit: @ICC

नई दिल्ली। Ashes 2023 के बाद आइसीसी ने इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया पर धीमी ओवर गति बनाए रखने के लिए जुर्माना लगाया है। इसके अलावा दोनों टीमों के ICC World Test Championship (WTC) के महत्वपूर्ण अंक भी काट दिए गए है। जुलाई में संशोधित किए गए नियमों के तहत इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया पर मैच फीस का 5 प्रतिशत जुर्माना और प्रत्येक ओवर कम के लिए एक WTC अंक का जुर्माना लगाया गया है।

ICC Test Rankings: एशेज़ के बाद टॉप-10 में जबरदस्त उथल-पुथल; लेकिन, विल्यमसन और अश्विन अब-भी नंबर-1

WTC में मैच जीतने पर मिलते है 12 अंक

WTC में 1 टेस्ट मैच जीतने पर प्रत्येक टीम को 12 अंक दिये जाते है। वहीं, मैच अगर ड्रॉ होता है तो, दोनों टीमों को 4-4 अंक प्राप्त होते है। हारने पर किसी भी टीम को कोई अंक नहीं दिया जाता है। आमतौर पर हर टीम को मैच के प्रत्येक दिन 90 ओवर फेंकने की आवश्यकता होती है। अगर ऐसा नहीं होता है तो, टीम पर जुर्माना लगाया जा सकता है। 13 जुलाई को दक्षिण अफ्रीका के डरबन में आयोजित किये गए आईसीसी के वार्षिक सम्मेलन में टेस्ट में ओवर-रेट के नियम में संशोधन किये गए थे। जिन्हें वर्तमान में डब्ल्यूटीसी चक्र की शुरुआत से लागू किया गया।

World Cup 2023: भारत-पाकिस्तान सहित 6 और मैचों का शेड्यूल बदला, जल्द ऐलान

एशेज में धीमा प्रदर्शन पड़ा भारी

ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले गए एशेज सीरीज के चौथे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को धीमी ओवर गति के लिए 10 अंक का नुकसान हुआ है। वहीं, इंग्लैंड को 5 मैचों में से 4 मैचों में धीमी ओवर रेट के लिए WTC के 19 अंकों का भारी नुकसान उठाना पड़ा है। इंग्लैंड ने एजबेस्टन में खेले गए पहले टेस्ट में 2 ओवर, लॉर्ड्स में खेले गए दूसरे टेस्ट में 9 ओवर, ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले गए चौथे टेस्ट में तीन ओवर और ओवल में खेले गए आखिरी टेस्ट मैच में पांच ओवर कम फेंके थे।

Australia Open: भारतीय शटलर्स का विजयी आगाज, श्रीकांत और सिंधु अगले दौर में

वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने मैनचेस्टर में खेले गए चौथे टेस्ट में 10 ओवर धीमी फेंके थे। जिसके लिए उस पर मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। इंग्लैंड पर पहले और दूसरे मैच तथा चौथे और पांचवे टेस्ट मैच में धीमी ओवर गति के लिए जुर्माना लगाया गया है। टीम पर पहले टेस्ट के लिए 10 प्रतिशत, दूसरे के लिए 45 प्रतिशत, चौथे के लिए 15 प्रतिशत और पांचवें मैच की फीस पर 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here