लंदन। ENG vs WI: इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच आज से टी20 सीरीज की शुरुआत होने जा रही है। वेस्टइंडीज को हाल ही में संपन्न वनडे सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप करने के बाद इंग्लैंड आगामी सीरीज में भी मजबूत नजर आ रही है। दोनों देशों के बीच पहला टी20 मुकाबला आज शाम चेस्टर-ली-स्ट्रीट पर खेला जाएगा। इसके बाद आठ जून को ब्रिस्टल में दूसरे मैच का आयोजन होगा। तीसरा मुकाबला 10 जून को साउथैम्प्टन में होगा। यह सीरीज नए टी20 कप्तान शाई होप के लिए पहला मिशन है। इस टीम में जेसन होल्डर की वापसी हुई है। इससे पहले होल्डर फरवरी 2024 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंटरनेशनल क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में उतरे थे। इंग्लैंड टीम की कमान हैरी ब्रूक के हाथों में है। जोस बटलर जैसे अनुभवी खिलाड़ी टीम के साथ हैं, जबकि आदिल रशीद से भी टीम को काफी उम्मीदें होंगी।
Fresh faces for the final stretch of the UK tour 😁🏏#ENGvWI | #MenInMaroon pic.twitter.com/1eOQ4efh3i
— Windies Cricket (@windiescricket) June 4, 2025
शाई होप की कप्तानी की होगी अग्निपरीक्षा
ENG vs WI सीरीज नए टी20 कप्तान शाई होप के लिए पहला मिशन है। इस टीम में जेसन होल्डर की वापसी हुई है। इससे पहले होल्डर फरवरी 2024 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंटरनेशनल क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में उतरे थे। इंग्लैंड टीम की कमान हैरी ब्रूक के हाथों में है। जोस बटलर जैसे अनुभवी खिलाड़ी टीम के साथ हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज का पहला मैच इंग्लैंड ने 238 रनों के बड़े अंतर से जीता था। इस मुकाबले में इंग्लैंड की टीम ने 400/8 का बड़ा स्कोर खड़ा किया था। इसके बाद मेजबान टीम ने दूसरा मैच तीन विकेट से अपने नाम किया। सीरीज का तीसरा मुकाबला बारिश से प्रभावित रहा। 40-40 ओवरों के इस मैच में वेस्टइंडीज ने 9 विकेट खोकर 251 रन बनाए, जिसके जवाब में इंग्लैंड ने सिर्फ 29.4 ओवरों में सात विकेट शेष रहते जीत हासिल कर ली।
A massive congratulations to @PhilSalt1 and his partner on the birth of their first child 👏👶
Meet your new boss, Salt Jr 🫡
— England Cricket (@englandcricket) June 5, 2025
फिल साल्ट ने वापिस लिया टी20 सीरीज से अपना नाम
आईपीएल 2025 के सीजन में फिल साल्ट के बल्ले का कमाल देखने को मिला जिसमें उन्होंने आरसीबी की टीम को विजेता बनाने में काफी अहम भूमिका अदा की। वहीं साल्ट जिनको अब ENG vs WI टी20 सीरीज में खेलना था उन्होंने उससे अपना नाम वापस ले लिया है। साल्ट इसी हफ्ते की शुरुआत में पिता बने हैं, जिसके बाद उन्होंने ईसीबी से इस सीरीज से अपना नाम वापस लेने का आग्रह किया था, जिसे बोर्ड ने स्वीकार कर लिया। फिल साल्ट के नाम वापस लेने के बाद अब ईसीबी ने वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज जेमी स्मिथ को उनकी जगह पर स्क्वाड में शामिल किया है।
IND vs ENG टेस्ट सीरीज का बदला नाम, अब ‘तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी’ होगी नई पहचान
ENG vs WI टी20 सीरीज का शेड्यूल
6 जून: पहला टी20 मैच (चेस्टर-ली-स्ट्रीट)
8 जून: दूसरा टी20 मैच (ब्रिस्टल)
10 जून: तीसरा टी20 मैच (साउथैम्प्टन)
Gautam Gambhir बोले- नहीं होने चाहिए ’रोड शो’, लोगों की सुरक्षा खतरे में पड़ जाती है
ENG vs WI टी20 सीरीज के लिए दोनों टीमें इस प्रकार है
इंग्लैंड: हैरी ब्रूक (कप्तान), बेन डकेट, जैकब बेथेल, विल जैक्स, लियाम डाउसन, टॉम बैंटन, जोस बटलर, फिलिप सॉल्ट, रेहान अहमद, ब्रेडन कार्स, साकिब महमूद, मैथ्यू पॉट्स, आदिल रशीद, ल्यूक वुड।
वेस्टइंडीज: शिमरन हेटमायर, ब्रैंडन किंग, इविन लुईस, रोवमैन पावेल, शेरफेन रदरफोर्ड, रोस्टन चेज, जेसन होल्डर, गुडाकेश मोती, आंद्रे रसेल, रोमारियो शेफर्ड, शाई होप्स, जॉनसन चार्ल्स, मैथ्यू फोर्ड, अकील हुसैन और अल्जारी जोसेफ।