ENG vs SL: श्रीलंका के नाम दर्ज हुआ ODI में यह शर्मनाक विश्व रिकॉर्ड

0
1102
ENG vs SL Shameful world record for sri lanka in ODI highest number of defeat
Advertisement

नई दिल्ली। श्रीलंका क्रिकेट टीम इन दिनों इंग्लैंड के दौरे पर है। जहां इंग्लैंड और श्रीलंका (ENG vs SL) के बीच तीन मैचों की वनडे (ODI)सीरीज खेली जा रही है, लेकिन सीरीज का दूसरा मैच जीतकर इंग्लैंड ने सीरीज अपने नाम कर ली है। लंदन के केनिंग्टन ओवल में खेले गए दूसरे वनडे मैच में इंग्लिश टीम ने 8 विकेट से जीत दर्ज करते हुए सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। इसी हार के साथ श्रीलंका की टीम के नाम वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट का एक शर्मनाक विश्व रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। यह वनडे इंटरनेशनल (ODI) में श्रीलंका की 428वीं हार थी। वनडे इंटरनेशनल (ODI ) में सबसे ज्यादा हार के मामले इससे पहले श्रीलंका भारत के साथ नंबर-1 था। भारत के खाते में वनडे इंटरनेशनल में कुल 427 हार हैं।

UAE के दो खिलाड़ियों पर ICC ने लगाया 8 साल का बैन, जानिए क्यों ?

श्रीलंका पहले तो भारत दूसरे स्थान पर

भारत ने 1974 से 2021 के बीच 993 वनडे इंटरनेशनल (ODI) मैच खेले हैं, जिसमें 516 में जीत और 427 में हार का सामना करना पड़ा है। 9 मैच टाई हुए हैं और 41 मैचों का नतीजा नहीं निकला है। भारत ने 54.67 फीसदी मैचों में जीत दर्ज की है। श्रीलंका ने 1975 से 2021 के बीच कुल 860 मैच खेले हैं, जिसमें से 390 मैच में जीत और 428 मैच में हार झेली है। पांच मैच श्रीलंका के टाई हुए हैं, जबकि 37 मैच के नतीजे नहीं निकले हैं। श्रीलंका ने 47.69 फीसदी मैचों में जीत दर्ज की है।

Wimbledon 2021: तीसरी वरीयता प्राप्त एलिना स्वितोलिना हारकर बाहर

पाकिस्तान तीसरे और  वेस्टइंडीज चौथे पायदान पर

तीसरे नंबर पर एक और एशियाई टीम पाकिस्तान है, जिसने 414 वनडे इंटरनेशनल (ODI) मैचों में हार झेली है। चौथे नंबर पर वेस्टइंडीज की टीम का नाम जरूर है, लेकिन कैरेबियाई टीम ने 400 से कम मैचों में हार झेली है। वेस्टइंडीज की टीम ने अभी तक कुल 384 मैच हारे हैं। ऐसे में वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में एशियाई देशों का रिकॉर्ड बेहद खराब नजर आता है। जिम्बाब्वे ने 375 मैच गंवाए हैं।

भारतीय महिला तैराक माना पटेल को मिला Tokyo Olympic का टिकट

भारत ने अब तक खेले 993 मैच

यदि सबसे ज्यादा वनडे इंटरनेशनल(ODI) मैच खेलने वाली टीम की बात करें तो ये रिकॉर्ड भारत के नाम है, जिसने अब तक 993 मैच खेले हैं। वहीं, दूसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलियाई टीम है, जिसने अब तक 955 मुकाबले खेले हैं, लेकिन कंगारू टीम ने अभी तक सिर्फ 333 मैच ही गंवाए हैं। तीसरे नंबर पर सबसे ज्यादा वनडे मैच खेलने वाली टीम पाकिस्तान है, जिसने 933 मैच खेले हैं, जिनमें से 414 मुकाबले हारे हैं। श्रीलंका ने 860 मैच खेले हैं और 428 मैच गंवाए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here