ENG vs SL: बटलर की बदौलत जीता इंग्लैंड, सीरीज में 1-0 से आगे

0
762
ENG vs SL England won first t20 take lead in series Jos Buttler hit hard latest cricket news

नई दिल्ली। इंग्लैंड और श्रीलंका (ENG vs SL) के बीच चल रही तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के तहत बुधवार को पहला मुकाबला खेला गया। कार्डिफ के सोफिया गार्डेन्स में खेले गए इस मैच में मेजबान टीम ने एकतरफा जीत दर्ज करते हुए सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। जोस बटलर ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 55 गेंद पर नॉटआउट 68 रन बनाए और मैन ऑफ द मैच चुने गए। श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया, लेकिन 20 ओवर में सात विकेट पर 129 रन ही बना सकी। जवाब में इंग्लैंड ने 17.1 ओवर में महज दो विकेट गंवाकर 130 रन बनाकर मैच जीता।

सैम करन और आदिल राशिद ने चटकाए दो-दो विकेट 

ENG vs SL के बीच खेले गए इस मैच में श्रीलंका की ओर से दसुन शनाका ने सबसे ज्यादा 50 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया। इसके अलावा कप्तान कुसल परेरा ने 30 रनों की पारी खेली। इन दोनों के अलावा कोई भी बल्लेबाज 20 रनों के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच सका। इंग्लैंड की ओर से सैम करन और आदिल राशिद ने दो-दो विकेट चटकाए, जबकि मार्क वुड, क्रिस जोर्डन और लियाम लिविंगस्टोन ने एक-एक विकेट लिया।

Euro Cup: स्पेन ने स्लोवाकिया को 5-0 से रौंदा

इंग्लैंड की शुरुआत शानदार रही

ENG vs SL के बीच हुए इस मैच में जवाब में इंग्लैंड की शुरुआत शानदार रही और बटलर ने जेसन रॉय के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 80 रनों की साझेदारी निभाई और जीत की नींव रखी। रॉय 22 गेंद पर 36 रन बनाकर दुषमंता चमीरा का शिकार बने।

क्या पटियाला में मिलेगा हिमा दास और दुती चंद को Tokyo Olympics का टिकट

इंग्लैड ने बनाई सीरीज में बढत

इसके बाद डेविड मलान 14 गेंद पर सात रन बनाकर इसुरु उडाना की गेंद पर आउट होकर पवेलियन लौट गए। जॉनी बेयरेस्टो 12 गेंद पर 13 रन बनाकर नॉटआउट लौटे। बटलर ने अपनी पारी के दौरान आठ चौके और एक छक्का लगाया। इस मुकाबले में इंग्लैंड ने इस सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here