लंदन। ENG vs SA: दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज का विजयी आगाज किया है। दक्षिण अफ्रीका ने मंगलवार को लीड्स के हेडिंग्ले स्टेडियम में 7 विकेट से तूफानी जीत हासिल की, जिसमें सलामी बल्लेबाज एडेन मार्करम और स्पिनर केशव महराज ने गदर काटा। दक्षिण अफ्रीका ने 132 रनों का टारगेट महज 20.5 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर चेज किया। मार्करम ने 55 गेंदों में 86 रनों की आतिशी पारी खेली। उन्होंने 13 चौके और दो छक्के लगाए। मार्करम ने 23 गेंदों में 50 रन पूरे कर लिए थे। यह इंग्लैंड के खिलाफ वनडे मैचों दक्षिण अफ्रीका की ओर से सबसे तेज अर्धशतक है। मार्करम ने क्रिस मॉरिस का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 2016 में 30 गेंदों में फिफ्टी बना ली थी।
A clinical win from the Proteas to go 1-0 up against England in the ODI series#ENGvSA 📝: https://t.co/Lc2SVFKlp7 pic.twitter.com/4fzwRLzC81
— ICC (@ICC) September 2, 2025
मार्करम की तूफानी पारी, अफ्रीका ने 175 गेंदें रहते जीता मैच
AUS vs SA दूसरा वनडे आज, द. अफ्रीका कब्जाएगी सीरीज या ऑस्ट्रेलिया करेगा पलटवार; रोचक होगा मुकाबला
लक्ष्य का पीछा करते हुए मार्करम ने अपनी टीम को धमाकेदार शुरुआत दिलाई। दक्षिण अफ्रीका ने 5.2 ओवर में 50 का आंकड़ा छू लिया। यह वनडे क्रिकेट में दक्षिण अफ्रीका की चौथी सबसे तेज टीम फिफ्टी है। दक्षिण अफ्रीका ने 16वें ओवर में 100 रन कंप्लीट किए। मार्करम 19वें ओवर में आदिल रशीद का शिकार बने। उन्होंने विकेटकीपर रयान रिकेल्टन (59 गेंदों में नाबाद 31, चार चौके) के साथ पहले विकेट के लिए 121 रनों की दमदार साझेदारी की। वहीं, आदिल ने कप्तान टेम्बा बावुमा (6) और ट्रिस्टन स्टब्स (0) को 21वें ओवर में लगातार गेंदों पर आउट किया। दक्षिण अफ्रीका ने 175 गेंद शेष रहते ENG vs SA इस मुकाबले में जीत हासिल की।
Keshav Maharaj, proving why he’s the world’s No. 1 in ODIs! 🌟
A brilliant, match-winning spell of 4/22 that showcased his class and earned him Player of the Match honours. 🇿🇦🔥 #WozaNawe pic.twitter.com/42w36nHEEo
— Proteas Men (@ProteasMenCSA) September 2, 2025
ओडीआई में द. अफ्रीका की इंग्लैंड के खिलाफ दूसरी बड़ी जीत
गेंद शेष रहने के लिहाज से यह इंग्लैंड के खिलाफ वनडे मैचों में दक्षिण अफ्रीका की दूसरी सबसे बड़ी जीत है। दक्षिण अफ्रीका ने 2007 वनडे वर्ल्ड कप में ब्रिजटाउन में 9 विकेट से जीत के दौरान 184 गेंद शेष रहते जीत दर्ज की थी। इससे पहले ENG vs SA पहले वनडे में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी और इंग्लैंड टीम को 24.3 ओवर में 131 रनों पर ढेर कर दिया। महाराज ने 5.3 ओवर में 22 रन देकर चार विकेट चटकाए। वह प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए। वियान मुल्डर ने 7 ओवर में 33 रन खर्च किए और तीन शिकार किए। नंद्रे बर्गर और लुंगी एनगिडी के हिस्से में एक-एक विकेट आया।
PAK vs AFG: अफगानियों ने उधेड़ी पाकिस्तान की बखिया, 18 रनों से जीता रोमांचक मुकाबला
इंग्लैंड के महज दो प्लेयर्स पार कर सके 15 रनों का आंकड़ा
LSG vs GT : लखनऊ ने रोका गुजरात का विजयी रथ, 6 विकेट से शिकस्त, GT ने गंवाई टॉप पोजिशन
ENG vs SA पहले ओडीआई में इंग्लैंड के सिर्फ दो प्लेयर ही सिर्फ 15 या उससे अधिक रन बना सके। ओपनर जेमी स्मिथ (48 गेंदों में 58, दस चौके) ने अर्धशतक जड़ा जबकि विकेटकीपर जोस बटलर के बल्ले से 24 गेंदों में 15 रन निकले। बेन डकेट (5), जैकब बेथेल (1) और विल जैक्स (7) समेत इंग्लैंड के पांच खिलाड़ी दहाई अंक में नहीं पहुंचे। दिग्गज बल्लेबाज जो रूट ने 14 और कप्तान हैरी ब्रूक ने 12 रनों का योगदान दिया। तीन मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला अब 4 सितंबरको खेला जाएगा। इसके बाद आखिरी मुकाबला 7 सितंबर को होगा।