लंदन। ENG vs SA: #हैरी ब्रूक की अगुवाई वाली #इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने उस समय इतिहास रचा जब उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 में 300 रन का आंकड़ा पार किया। किसी भी फुल मेंबर टीम के खिलाफ यह पहला मौका था जब 300 रन का आंकड़ा पार हुआ हो, इससे पहले टीम इंडिया यह मुकाम हासिल करने से चूक गई थी जब उन्होंने 2024 में बांग्लादेश के खिलाफ 297 रन बोर्ड पर लगाए थे। वहीं टी20 क्रिकेट के इतिहास को यह कुल तीसरा सबसे बड़ा स्कोर है। इंग्लैंड ने पहले बैटिंग करते हुए फिल सॉल्ट के तूफानी शतक के दम पर 2 विकेट के नुकसान पर 304 रन बोर्ड पर लगाए, जिसके जवाब में साउथ अफ्रीका की पूरी टीम 158 के स्कोर पर ढेर हो गई।
An exhilarating contest comes to a close, with England taking the win to level the series 1-1. ⚡🏏
Everything is to play for on Sunday in the series decider! 🇿🇦🔥 #WozaNawe pic.twitter.com/Xo9nRICQgB
— Proteas Men (@ProteasMenCSA) September 12, 2025
फिल सॉल्ट ने 60 गेंदों पर बनाए 141 रन
टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने ENG vs SA इस मैच में धमाकेदार आगाज किया। #फिल सॉल्ट और #जोस बटलर की ओपनिंग जोड़ी ने पहले ही 10 ओवर में 100 रन का आंकड़ा पार कर दिया। बटलर 30 गेंदों पर 83 के निजी स्कोर पर आउट हुए। बटलर के आउट होने के बावजूद सॉल्ट ने रनों की रफ्तार कम नहीं होने दी और वह एक छोर से चौके छक्कों की बरसात करते रहे। सॉल्ट ने 60 गेंदों पर 15 चौकों और 8 गगनचुंबी छक्कों की मदद से 141 रनों की नाबाद पारी खेली, वहीं जेकब बैथल ने 26 तो कप्तान हैरी ब्रूक ने नाबाद 41 रन बनाए। क्रिकेट के इतिहास में यह मात्र तीसरा मौका है जब कोई टीम 300 रन का आंकड़ा पार करने में कामयाब रही हो। इंग्लैंड से पहले यह कारनामा जिम्बाब्वे और नेपाल की टीमें कर चुकी है।
Asia Cup 2025 में IND vs PAK मैच पर बढ़ा विवाद, फैंस में जबरदस्त नाराजगी, मैच बायकॉट की अपील
पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल सकी द. अफ्रीका
ENG vs WI टी20 सीरीज आज से, वनडे में क्लीन स्वीप के बाद वापसी को बेताब वेस्टइंडीज
305 रनों के विशाल स्कोर का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम पूरे 20 ओवर भी नहीं टिक पाई। 16.1 ओवर में साउथ अफ्रीका 158 के स्कोर पर सिमट गया। द. अफ्रीका के लिए सबसे ज्यादा रन कप्तान एडम मार्करम ने बनाए। मार्करम ने 20 गेंदों पर 41 रनों की पारी खेली। इंग्लैंड ने इस मैच को 146 रनों के अंतर से अपने नाम किया जो इंग्लैंड की टी20 इंटरनेशनल में सबसे बड़ी जीत और साउथ अफ्रीका की सबसे बड़ी हार है। फिल सॉल्ट को ENG vs SA इस मैच में उनकी हैरतअंगेज पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया।
PAK vs OMAN: आज डेब्यूटेंट ओमान से भिड़ेगा पाकिस्तान, महा मुकाबले की करेगा तैयारी
फुल मेंबर टीम के खिलाफ टी20आई में हाईएस्ट स्कोर
304/2: इंग्लैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका, मैनचेस्टर, 2025
297/6: भारत बनाम बांग्लादेश, हैदराबाद, 2024
283/1: भारत बनाम साउथ अफ्रीका, जोहान्सबर्ग, 2024
278/3: अफगानिस्तान बनाम आयरलैंड, देहरादून, 2019
267/3: इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज, तारूबा, 2023