लंदन। ENG vs SA: इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच लंदन में आज शाम वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जाना है। इस मैच में इंग्लैंड की टीम हर हाल में जीत दर्ज करने के इरादे से उतरेगी। इंग्लैंड की टीम तीन मुकाबलों की इस सीरीज में 0-1 से पीछे है। लीड्स में खेले गए सीरीज के पहले मैच में इंग्लैंड को सात विकेट से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी। ऐसे में इंग्लैंड ने अगर दूसरा मुकाबला भी गंवा दिया, तो मेजबान टीम सीरीज से हाथ धो बैठेगी। ऐसे में आज मेजबान टीम के लिए ‘करो या मरो’ का मुकाबला होगा यानि हर हाल में जीत जरूरी होगी।
Virat Kohli ने लंदन में बैठे पास किया फिटनेस टेस्ट, पूरी टीम बेंगलुरू में करती रही इंतजार
आज सीरीज जीतने के इरादे से उतरेगी अफ्रीका
अगर इंग्लैंड आज दूसरा मैच भी हार जाता है, तो मेजबान टीम ENG vs SA ओडीआई सीरीज हार जाएगी। इस मैच में बल्लेबाजी में जो रूट और बेन डकेट इंग्लैंड को मजबूती देते नजर आ सकते हैं। वहीं, गेंदबाजी में आदिल राशिद और साकिब महमूद विपक्षी टीम को परेशान कर सकते हैं। बल्लेबाजी में दक्षिण अफ्रीका को मैथ्यू ब्रीट्जके और टेम्बा बावुमा से काफी उम्मीदें हैं। वहीं, गेंदबाजी में केशव महाराज और लुंगी एनगिडी मैच का पासा पलटने का माद्दा रखते हैं। इस मुकाबले में जो रूट और बेन डकेट बतौर बल्लेबाज इंग्लैंड को मजबूती देते नजर आ सकते हैं। वहीं, गेंदबाजी में आदिल राशिद और साकिब महमूद विपक्षी टीम को परेशान कर सकते हैं।
लॉर्ड्स में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना फायदेमंद
लॉर्ड्स की पिच पर शुरुआत में बल्लेबाजी आसान होती है। तेज गेंदबाज नई गेंद से मूवमेंट हासिल कर सकते हैं। जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता है, पिच धीमी होती जाती है। यहां से स्पिनर्स के लिए शानदार मौका बनता है। ENG vs SA इस मैच में टॉस जीतने वाली टीम गेंदबाजी चुनने पर विचार कर सकती है। इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच साल 1992 से अब तक कुल 72 वनडे मैच खेले गए हैं, जिसमें 30 मुकाबले इंग्लैंड ने जीते, जबकि 36 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा। पांच मुकाबले बेनतीजा रहे, जबकि एक मैच टाई रहा।
PAK vs AFG: अफगानियों ने उधेड़ी पाकिस्तान की बखिया, 18 रनों से जीता रोमांचक मुकाबला
पहले मैच में इंग्लैंड को मिली थी शर्मनाक हार
IND vs SA: पहले मैच में Team India के खिलाफ बढ़त बनाना चाहेगी साउथ अफ्रीका
लीड्स में खेले गए ENG vs SA सीरीज के पहले मैच में इंग्लैंड को सात विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम 131 रनों पर ढेर हो गई। जो पहले बल्लेबाजी करते हुए उसका सबसे कम स्कोर था। इंग्लैंड की पारी में 7 बल्लेबाज 10 रन का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाए। जेमी स्मिथ ने सबसे ज़्यादा रन बनाए, उन्होंने 54 रनों का योगदान दिया। अफ्रीका के लिए केशव महाराज ने 4 और मुल्डर ने 3 विकेट लिए। जवाब में, दक्षिण अफ्रीका ने एडेन मार्करम की 55 गेंदों पर 86 रनों की धमाकेदार पारी की बदौलत 20.5 ओवर में 3 विकेट पर 137 रन बनाकर सात विकेट से जीत हासिल की।
BCCI ने शुरू की टीम इंडिया के लीड स्पॉन्सर की तलाश, इन कंपनियों को किया बैन, IEOI जारी
ENG vs SA आज के मैच के लिए दोनों टीमें इस प्रकार हैं
इंग्लैंड: जेमी स्मिथ, बेन डकेट, जो रूट, हैरी ब्रूक (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), जैकब बेथेल, विल जैक्स, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, सन्नी बेकर, जेमी ओवरटन, साकिब महमूद, टॉम बैंटन और रेहान अहमद।
साउथ अफ्रीका: एडन मार्करम, रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), टेंबा बावुमा (कप्तान), टोनी डी जोरजी, ट्रिस्टन स्टब्स, डेवाल्ड ब्रेविस, वियान मुल्डर, कॉर्बिन बॉश, केशव महाराज, नंद्रे बर्गर, लुंगी एनगिडी, मैथ्यू ब्रीत्जके, कगिसो रबाडा, सेनुरन मुथुसामी, क्वेना मफाका, लुआन-ड्रे प्रीटोरियस और कोडी यूसुफ।