नई दिल्ली। Westindies के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शानदार जीत के बाद अब England कल से शुरू हो रही Eng vs Pak Test Series के लिए कमर कस चुका है। दोनों टीमों के बीच 3 टेस्ट की Eng vs Pak Test Series का पहला मैच कल से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेला जाएगा। इंग्लैंड टीम 10 साल से पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज नहीं जीत सका है, जबकि वह 6 साल से घर में कोई सीरीज नहीं हारा। ऐसे में इंग्लिश टीम के पास रिकॉर्ड सुधारने का मौका है।
इससे पहले इंग्लैंड टीम ने जुलाई 2010 में Pakistan के खिलाफ 3-1 से घरेलू टेस्ट सीरीज जीती थी। तब से अब तक 10 साल में दोनों के बीच 4 टेस्ट सीरीज खेली गईं। इनमें 2012 और 2015 में पाकिस्तान ने दो सीरीज जीतीं, जो यूएई में हुई थी। जबकि इंग्लैंड में खेली गईं 2016 और 2018 में दो टेस्ट सीरीज ड्रॉ रही थीं।
Pakistan have played six Tests in their last two tours of England.
Won 3️⃣
Lost 3️⃣Which way will this series go? pic.twitter.com/ilYj4Usj5h
— ICC (@ICC) August 4, 2020
CORONA के बीच 117 दिन बाद इंटरनेशनल क्रिकेट की वापसी 8 जुलाई को इंग्लैंड से ही हुई थी। इसी महीने इंग्लिश टीम ने वेस्टइंडीज को 2-1 से हराया था। इसी विजेता टीम को इंग्लैंड बोर्ड ने Eng vs Pak Test Series में भी बरकरार रखा है। इस सीरीज की 4 पारियों में तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने 16 विकेट लेकर करियर के 500 टेस्ट विकेट पूरे किए थे।
Eng vs Pak Test Series: आमने-सामने
इंग्लैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ अब तक 83 में से 25 टेस्ट जीते हैं। 21 में उसे हार मिली, जबकि 37 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं। वहीं, घर में इंग्लिश टीम ने पाकिस्तान को 53 में से 23 टेस्ट में हराया है। 12 मैच में इंग्लैंड को हार मिली, जबकि 18 टेस्ट ड्रॉ खेले गए।
IPL-2020 के विरोध पर उतरे RSS से जुडे संगठन
पाक ने इंग्लैंड में जीतीं सिर्फ 3 सीरीज
Test Series की बात की जाए तो दोनों टीमें अब तक 25 बार आमने-सामने आई हैं। इस दौरान इंग्लैंड ने 9 सीरीज जीती, 8 में उसे हार मिली। 8 सीरीज ड्रॉ खेली गईं। वहीं, इंग्लैंड ने घर में 15 में से 7 टेस्ट सीरीज में पाकिस्तान को हराया है। तीन में टीम को हार मिली, जबकि 5 सीरीज ड्रॉ रही हैं।
पिच और मौसम रिपोर्ट: मैनचेस्टर में मैच के दौरान बादल छाए रहेंगे। बारिश की आशंका है। ओल्ड ट्रैफर्ड की पिच पर तेज गेंदबाजों को मदद मिलेगी। टॉस जीतने वाली टीम यहां पहले बल्लेबाजी करना पसंद करेगी। इस मैदान पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम का सक्सेस रेट 39.5% रहा है।
इस स्टेडियम में कुल टेस्ट: 81
• पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती: 32
• पहले गेंदबाजी करने वाली टीम जीती: 14
• पहली पारी का औसत स्कोर: 335
• दूसरी पारी का औसत स्कोर: 269
• तीसरी पारी का औसत स्कोर: 227
• चौथी पारी का औसत स्कोर: 166
टेस्ट चैम्पियनशिप पर असर
इंग्लैंड यदि क्लीन स्वीप करती है तो एक पायदान का फायदा होगा और 346 के साथ दूसरे नंबर पर ही रहेगी। वहीं, पाकिस्तान 3-0 से सीरीज जीतता है तो दो पायदान का फायदा होगा और 260 पॉइंट के साथ तीसरे नंबर पर पहुंचेगा। जबकि इंग्लैंड टीम 226 अंक के साथ चौथे नंबर पर खिसक जाएगी। भारत के 360 अंक के साथ टॉप पर बरकरार रहेगा।
टीम मैच जीते हारे ड्रॉ पॉइंट
भारत 9 7 2 0 360
ऑस्ट्रेलिया 10 7 2 1 296
इंग्लैंड 12 7 4 1 226
न्यूजीलैंड 7 3 4 0 180
पाकिस्तान 5 2 2 1 140
श्रीलंका 4 1 2 1 80
वेस्टइंडीज 3 1 2 0 40
द.अफ्रीका 7 1 6 0 24
बांग्लादेश 3 0 3 0 0
Eng vs Pak Test Series दोनों टीमें:
पाकिस्तान: अजहर अली (कप्तान), बाबर आजम (उपकप्तान), आबिद अली, असद शफीक, फहीम अशरफ, फवाद आलम, इमाम उल हक, इमरान खान, काशिफ भट्टी, मोहम्मद अब्बास, मोहम्मद रिजवान, नसीम शाह, सरफराज अहमद, शादाब खान, शाहीन शाह अफरीदी, शान मसूद, सोहेल खान, उस्मान शिनवारी, वहाब रियाज और यासिर शाह।
इंग्लैंड: जो रूट (कप्तान), जेम्स एंडरसन, जोफ्रा आर्चर, डोमिनिक बेस, स्टुअर्ट ब्रॉड, रोरी बर्न्स, जोस बटलर, जैक क्रावली, सैम करन, ओली पोप, डॉम सिबली, बेन स्टोक्स, क्रिस वोक्स और मार्क वुड।
रिजर्व प्लेयर: जेम्स ब्रैसी, बेन फॉक्स, जैक लीच और डैन लॉरेंस।