Eng vs Pak: इंग्लैंड ने पाकिस्तान को दिया 48 घंटे का ‘अल्टीमेटम’

0
588
Eng vs Pak England gave 48-hour ultimatum to Pakistan, know the whole matter latest sports news

नई दिल्ली। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की परेशानियां कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। न्यूजीलैंड टीम के शुक्रवार को अचानक मैच से ठीक पहले दौरा रद्द करने के बाद एक बार फिर पाकिस्तान में क्रिकेट का भविष्य गर्त में जाता दिखाई दे रहा है। भारत की मेजबानी में संयुक्त अरब अमीरात और ओमान में होने वाले आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप-2021 से ठीक पहले (Eng vs Pak) इंग्लैंड को दो T20 मैचों के लिए पाकिस्तान के दौरे जाना था, लेकिन अब यह दौरा रद्द होता नजर आ रहा है।

Davis Cup: भारत की खराब शुरुआत, ओटो विर्तानेन से हारे प्रजनेश गुणेश्वरन

ECB 48 घंटे में लेगा पाकिस्तान दौर का निर्णय 

इस बारे में ECB ने अपने बयान में कहा- हम स्थिति को पूरी तरह से समझने के लिए अपनी सुरक्षा टीम के साथ संपर्क कर रहे हैं जो पाकिस्तान में जमीन पर हैं। ईसीबी बोर्ड अगले 24-48 घंटों में तय करेगा कि हमारा नियोजित दौरा आगे बढ़ना चाहिए या नहीं। माना जा रहा है कि इंग्लिश क्रिकेट बोर्ड इस पर आज ही फैसला ले लेगा।

शास्त्री के बाद इन दो दिग्गजों में से कोई बन सकता है Team India का कोच

वर्ल्ड कप की तैयारी के लिए थी सीरीज

इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने दौरे को लेकर खिलाड़ियों को आदेश भी जारी किया था कि टी-20 वर्ल्ड कप टीम में शामिल सभी खिलाड़ियों को पाकिस्तान जाना होगा। दोनों बोर्ड इस Eng vs Pak दौरे को विश्व कप की तैयारी के रूप में देख रहे थे। माना जा रहा था कि सीरीज होने पर इंडियन प्रीमियर लीग के प्लेऑफ में बड़े इंग्लिश क्रिकेटर हिस्सा नहीं लेते, क्योंकि सीरीज और IPL 2021 के प्लेऑफ का शेड्यूल एक ही पर निर्धारित है।

National Open Athletics Championships: पारुल ने स्टीपलचेज में जीता दूसरा गोल्ड

Eng vs Pak के बीच यह तय था शेड्यूल

दौरे के अनुसार, इंग्लिश टीम को 9 अक्टूबर को पाकिस्तान पहुंचना है। Eng vs Pak के बीच टी-20 सीरीज के दो मैच 14 और 15 अक्टूबर को खेले जाने हैं। दूसरी ओर, आईपीएल 2021 का प्लेऑफ 10 अक्टूबर से खेला जाना है। ऐसे में BCCI को बड़ा झटका लग सकता है।

इसलिए न्यूजीलैंड ने दौरा किया रद्द

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने सीरीज के पहले वनडे मैच शुरू होने से ठीक पहले शुक्रवार को सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए पाकिस्तान का अपना वर्तमान दौरा रद्द कर दिया। यह न्यूजीलैंड का पिछले 18 वर्षों में पाकिस्तान का पहला दौरा था। इस सीरीज में तीन वनडे और पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले जाने थे। कोविड-19 के कारण इस मैच को स्टेडियम की क्षमता के 25 प्रतिशत दर्शकों के साथ खेला जाना था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here