नई दिल्ली। इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज (ODI Series) का तीसरा मुकाबला बर्मिघम में मंगलवार को खेला गया। इस मैच में इंग्लैंड ने जीत दर्ज की। मेजबान इंग्लिश टीम सीरीज पहले ही अपने नाम कर चुकी थी और तीसरा मुकाबला जीतकर इंग्लैंड की दूसरे दर्जे की टीम ने पाकिस्तान का सूपड़ा साफ कर दिया। इस मैच में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम की शानदार पारी बेकार चली गई।
Tokyo Olympics से हटे Roger Federer, जानिए क्यों ?
इंग्लैंड ने इसलिए उतारी दूसरे दर्जे की टीम
इंग्लैंड की टीम में कोरोना संक्रमित मामले सामने आने के बाद इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड को अपनी दूसरे दर्जे की टीम मैदान में उतारनी पड़ी, जिसके कप्तान बेन स्टोक्स थे। इंग्लैंड के पास कोई भी बड़ा नाम बेन स्टोक्स को छोड़कर इस टीम में नहीं था। इसके बावजूद इंग्लैंड की टीम ने पाकिस्तान की दमदार टीम को तीन वनडे मैचों की ODI Series में बुरी तरह शिकस्त दी। तीसरे मैच में लगा कि पाकिस्तान की टीम मुकाबला कर सकती थी, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया।
Cricket: साउथ अफ्रीका के खिलाफ आयरलैंड ने किया धमाका
बेकार गई आजम के 158 रनों की पारी
इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच ODI Series के तीसरे मैच में इंग्लैंड की टीम के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी थी। कप्तान स्टोक्स का ये फैसला सही साबित हुआ, लेकिन बीच के ओवरों में कप्तान बाबर आजम और विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने अच्छी बल्लेबाजी की और स्कोर को 300 के पार पहुंचाया। कप्तान आजम ने 158 और रिजवान ने 74 रन की शानदार पारी खेली। इमाम उल हक ने भी 56 रन बनाए, लेकिन इनके अलावा एक भी बल्लेबाज फहीम अशरफ(10) को छोड़कर दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर सका।
“अपेक्षाओं के बोझ तले दबने की जरूरत नहीं”- PM मोदी
जेम्स विंस ने खेली 102 रन की पारी
तीन मैचों की ODI Series के इस मैच में इंग्लैंड की ओर से ब्रीडन कार्स ने 5, शाकिब महमूद ने 3 और मैथ्यू पार्किंसन ने एक विकेट अपने नाम किया। पाकिस्तान की टीम ने निर्धारित 50 ओवर खेलते हुए 9 विकेट खोकर 331 रन बनाए। ऐसे में 332 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम अच्छी शुरुआत नहीं मिली, लेकिन छोटी-छोटी साझेदारियों की बदौलत इंग्लैंड की टीम अपने लक्ष्य तक पहुंचने में सफल रही। इंग्लैंड के लिए जेम्स विंस ने 102 रन की पारी खेली, जबकि 77 रन लेविस ग्रेगरी ने बनाए।