ENG vs PAK: इंग्लैंड ने पाकिस्तान को टी-20 सीरीज में दी पटखनी 

0
452
Advertisement

नई दिल्ली। पाकिस्तान को इंग्लैंड (ENG vs PAK) के खिलाफ तीसरे और अंतिम टी-20 इंटरनेशनल मैच में शिकस्त सामना करना पड़ा। इस जीत के साथ इंग्लैंड ने पाकिस्तान को टी-20 सीरीज 2-1 से पटखनी दी। इंग्लिश टीम को मैच जिताने में जेसन रॉय की खास भूमिका रही। उनकी विस्फोटक बल्लेबाजी के चलते इंग्लैंड ने इस मैच में पाकिस्तान को तीन विकेट से परास्त कर दिया। जेशन रॉय ने इस मैच में तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 64 रन ठोके।

India vs Sri Lanka: दीपक और भुवनेश्वर की बदौलत जीता भारत, किया सीरीज पर कब्जा

सस्ते में आउट हुए बाबर आजम 

मैनचेस्टर में खेले गए ENG vs PAK के इस तीसरे मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की। पारी की शुरुआत करने आए मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम ने पहले विकेट के लिए 42 रनों की साझेदारी की। बाबर आजम कुछ खास नहीं कर पाए और वह 11 रन बनाकर चलते बने। इसके बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए शोएब मकसूद भी 13 रन बनाकर आउट हो गए। मोहम्मद हफीज महज एक रन ही बना सके।

आज दो अलग देशों में Team India एक साथ खेलेगी क्रिकेट मैच

रिजवान ने बनाए 76 रन

ENG vs PAK के इस मैच में मोहम्मद रिजवान ने पाकिस्तान की पारी को संभाला और एक छोर पर टिककर बल्लेबाजी की। इस दौरान फखर जमां ने उनका अच्छा साथ दिया। मोहम्मद रिजवान 57 गेंदों पर 76 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने अपनी पारी में 5 चौके और 3 छक्के जमाए। वहीं फखर जमां ने 24 रनों की पारी खेली। इन दोनों बल्लेबाजों के चलते पाकिस्तान ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर 154 रन बनाए। इंग्लैंड की ओर से आदिल रशीद ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए।

India vs Sri Lanka: श्रीलंका ने भारत को दिया 276 रनों का टारगेट

इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी रही

ENG vs PAK के इस मैच में155 रनों के टारगेट को हासिल करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने शानदार शुरूआत की। दोनों सलामी बल्लेबाजों जेसन रॉय और जोस बटलर ने पहले विकेट के लिए 67 रन जोड़े। बटलर 21 रन बनाकर आउट हुए। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे डेविड मलान ने भी 31 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली। इस दौरान मध्यक्रम में जॉनी बेयरस्टो और मोइन अली जल्दी आउट हो गए जिसके बाद इंग्लैंड पर कुछ दबाव आ गया। लेकिन कप्तान इयोन मॉर्गन ने 21 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम को जीत के करीब ला दिया। इंग्लैंड ने 155 रनों का लक्ष्य 7 विकेट पर पूरा कर लिया।

लिविंगस्टोन को प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब 

ENG vs PAK के इस मुकाबले में पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद हफीज ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। वहीं इमाद वसीम, हसन अली, उस्मान कादिर और शादाब खान को 1-1 विकेट मिला। मैच में आक्रामक पारी खेलने वाले जेसन रॉय को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड  दिया गया। वहीं पूरी सीरीज में रनों की बारिश करने वाले लियाम लिविंगस्टोन को प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवार्ड दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here