ENG vs NZ: पहले रनों का पहाड़ और फिर गेंद से कमाल, इंग्लैंड के सामने न्यूजीलैंड बेदम

0
320
Eng vs nz 2nd test day-2, England bowlers pushes new zealand on back foot
Advertisement

वेलिंगटन। ENG vs NZ: जेम्स एंडरसन और जैक लीच के आगे दूसरे टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड का हाल बेहाल हो गया। इंग्लिश गेंदबाजों ने कीवी टीम की धज्जियां उड़ा दी। दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक मेजबान न्यूजीलैंड ने 7 विकेट पर 138 रन बनाए। टॉम ब्लंडेल 25 और कप्तान टिम साउदी 23 रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए हैं। इससे पहले इंग्लिश टीम ने अपनी पहली पारी 8 विकेट पर 435 रन बनाकर घोषित की। फिर इंग्लिश गेंदबाजों ने कहर बरपा दिया।

एंडसरन और जैक लीच ने झटके 3-3 विकेट

जेम्स एंडसरन और जैक लीच ने 3-3 विकेट लिए। एंडरसन और लीच के कहर के आगे टॉम लाथम, डेवॉन कॉनवे, केन विलियमसन, विल यंग, डेरेल मिचेल जैसे स्टार बल्लेबाज बुरी तरफ से फ्लॉप रहे। इससे पहले इंग्लैंड ने ENG vs NZ टेस्ट के दूसरे दिन 315/3 से आगे अपनी पारी बढ़ाई। जो रूट और हैरी ब्रूक के बीच 300 रन की साझेदारी हुई। इंग्लिश टीम ने रूट के 150 रन पूरे होते ही 435 रन पर अपनी पहली पारी घोषित कर दी। ब्रूक ने 186 रन और रूट ने 153 रन ठोके।

फ्लॉप साबित किए कीवी स्टार बल्लेबाज

इसके बाद इंग्लिश गेंदबाजों को जवाब देने के इरादे से मैदान पर उतरी न्यूजीलैंड टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। 21 रन पर ही डेवॉन कॉनवे, केन विलियमसन और यंग के रूप में मेजबान को 3 झटके लग गए थे। ENG vs NZ मैच में इसके बाद सलामी बल्लेबाज लाथम के साथ मिलकर हेनरी निकोल्स ने पारी को संभालने की कोशिश की, मगर 60 रन पर लाथम के रूप में कीवी टीम को चौथा झटका लगा। कीवी बल्लेबाज को 35 रन पर ही पवेलियन लौटना पड़ा।

दिन के अंत तक 103 पर 7 पवेलियन लौटे

लाथम के साथ साझेदारी टूटने के बाद निकोल्स भी ज्यादा देर तक क्रीज पर टिक नहीं पाए और 30 रन के स्कोर पर आउट हो गए। ENG vs NZ टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड का विकेट गिरने का सिलसिला जारी रहा। इसके बाद मिचेल और फिर माइकल ब्रेसवेल भी जल्दी आउट हो गए। 103 पर 7 विकेट गिरने के बाद ब्लंडेल और साउदी दिन के खेल समाप्त होने तक क्रीज पर टिके रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here