Eng vs NZ 1st test: 49 रनों में चलते बने इंग्लैंड के 8 खिलाड़ी, रोमांचक हुआ मैच

0
165
Eng vs NZ 1st test England lost 8 wickets for just 49 runs, the match turned exciting sports breaking news today
Advertisement

नई दिल्ली। Eng vs NZ 1st test: इंग्लैंड-न्यूजीलैंड लॉर्ड्स टेस्ट रोमांचक स्थिति में पहुंच गया है। टेस्ट के दूसरे दिन इंग्लैंड अपनी पहली पारी में 9 रन की मामूली बढ़त लेकर सिमट गई। न्यूजीलैंड के 132 रन के जवाब में इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 141 रन ही बना सकी। एक समय इंग्लैंड 92/2 के स्कोर के साथ मजबूत दिखाई दे रही थी। लेकिन अगले 49 रनों के लिए मेजबान टीम ने अपने 8 विकेट खो दिए। रही इंग्लैंड की टीम ने अपने आखिरी 8 विकेट 49 रन बनाने में गंवा दिए।

श्रेयस अय्यर ने खरीदी ढाई करोड़ की Mercedes-AMG G63 कार, कैसे हैं फीचर्स

इंग्लैंड की ओर से सर्वाधिक 43 रन ओपनर जैक क्राउली ने बनाए। वहीं साथी ओपनर एलेक्स लीस ने 25 रनों की पारी खेली। न्यूजीलैंड की ओर से टिम साउदी ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए। ट्रेंट बोल्ट को 3 और काइल जैमिसन को 2 विकेट मिले। ऑल-राउंडर कॉलिन डी ग्रैन्डहोम को भी एक सफलता मिली।

French Open 2022: इगा स्वियातेक फाइनल में, कोको गॉफ से होगी भिड़ंत

अच्छी शुरुआत के बाद लड़खड़ाई इंग्लैंड 

Eng vs NZ 1st test की पहली पारी में इंग्लैंड की टीम अच्छी शुरुआत के बाद लड़खड़ा गई। पहली पारी में न्यूजीलैंड को 132 पर निपटाने के बाद इंग्लैंड को बल्लेबाजी में भी अच्छी शुरुआत मिली। उसके ओपनर जैक क्राउली और एलेक्स लीस ने पहले विकेट के लिए 59 रन जोड़े। जैक क्राउली को 43 रन के निजी स्कोर पर आउट कर जैमिसन ने न्यूजीलैंड को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद इंग्लैंड की बल्लेबाजी लड़खड़ा गई।

चोटिल Ajinkya Rahane को फिट होने के लिए करना होगा 6 सप्ताह इंतजार

जब टीम का स्कोर 92 रन था जब पूर्व कप्तान जो रूट आउट हुए। यहां से इंग्लैंड की बल्लेबाजी बुरी तरह से लड़खड़ाई और देखते देखते स्कोर 7 विकेट पर 100 रन हो गया। बल्लेबाजी के लिए उतरे 8 खिलाड़ी दहाई अंक तक नहीं पहुंच पाए। न्यूजीलैंड की तरफ से साउदी ने 14 ओवर में 55 रन देकर चार विकेट चटकाए जबकि बोल्ट ने 13.5 ओवर में 21 रन देते हुए तीन विकेट अपने नाम किए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here