ENG vs IRE: बेन स्टोक्स ने कुछ नहीं करके बनाया रिकॉर्ड, 146 साल में पहली बार हुआ ऐसा कमाल

0
121
ENG vs IRE Ben Stokes becomes the first Test captain in history to win a Test match without batting, bowling or wicket keeping
Advertisement

लंदन। ENG vs IRE: इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान और दिग्गज ऑलराउंडर बेन स्टोक्स क्रिकेट मैच में जुझारू और हैरतअंगेज प्रदर्शन के लिए जाने जाते हैं। हेडिंग्ले टेस्ट, वनडे और टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में चैंपियन बनाने वाला प्रदर्शन और सनसनीखेज कैच लेने के कई उदाहरण स्टोक्स अपने करियर में पेश कर चुके हैं। फिर जब से वह इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बने हैं, टीम की तस्वीर और तकदीर ही बदल गई है। अब तो स्टोक्स ने एक ऐसा रिकॉर्ड बना दिया है, जो क्रिकेट इतिहास में आज तक नहीं हुआ।

SL vs AFG: सीरीज कब्जाने उतरेगा अफगानिस्तान, श्रीलंका की प्रतिष्ठा दांव पर

तीसरे दिल आयरलैंड ने करवाया जीत का इंतजार

लंदन के ऐतिहासिक लॉर्ड्स में शनिवार 3 जून की शाम इंग्लैंड ने आयरलैंड को 10 विकेट से हरा दिया। ENG vs IRE ये इकलौता टेस्ट मैच खेला गया, जिसके पहले दो दिन पूरी तरह से इंग्लैंड का दबदबा रहा। जीत तो इंग्लैंड की पहले से ही तय थी। तीसरे दिन आयरलैंड ने कुछ दमखम दिखाया और इंग्लैंड को जीत के लिए इंतजार करवाया। शनिवार को दूसरी पारी में आयरलैंड ने 362 रन बनाए। पहली पारी में सिर्फ 172 रन बनाने वाली आयरिश टीम का प्रदर्शन इस बार सुधरा हुआ नजर आया।

Ruturaj Gaikwad ने उत्कर्षा संग लिए सात फेरे, शेयर की तस्वीरें

10 विकेट से इंग्लैंड ने जीता मैच

मजबूरी में इंग्लैंड को दूसरी पारी में बैटिंग के लिए आना पड़ा। ये अलग बात है कि सिर्फ 4 गेंदों में 3 चौकों के साथ इंग्लैंड ने 10 विकेट से यह ENG vs IRE मैच जीत लिया। इग्लैंड के लिए दूसरी पारी में डेब्यू कर रहे तेज गेंदबाज जॉश टंग ने 5 विकेट हासिल किए। एशेज से ठीक पहले बेन स्टोक्स की कप्तानी वाली इंग्लिश टीम ने अपने खाते में एक जीत लिखवाई।

PAK vs SL: भारत-श्रीलंका की दोस्ती से भडक़ा पाकिस्तान, सीरीज खेलने से किया इंकार

स्टोक्स का खास रिकॉर्ड और ‘बर्थडे गिफ्ट’

ENG vs IRE टेस्ट में इस जीत से सिर्फ स्टोक्स की कप्तानी की सफलता का आंकड़ा आगे नहीं बढ़ा बल्कि एक वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बन गया। बेन स्टोक्स टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ऐसे पहले कप्तान बन गए जिसने मैच में बल्लेबाजी, गेंदबाजी या विकेटकीपिंग में से कुछ भी नहीं किया और मैच जीत लिया। इसको थोड़ा हल्के-फुल्के नजरिये से देखें, तो स्टोक्स को इस मैच में बिना कुछ किये ही 16 हजार पाउंड यानी करीब 16.41 लाख रुपये की मैच फीस भी मिल गई। वैसे भी रविवार यानी 4 जून को स्टोक्स का जन्मदिन है, ऐसे में कहा जा सकता है कि एक तरह से स्टोक्स को उनके साथियों ने 16.41 लाख का गिफ्ट दे दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here