मीरपुर। ENG vs BAN तीन मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा और अंतिम मुकाबला मंगलवार को खेला गया। इस मुकाबले में बांग्लादेश ने 16 रनों से जीत लिया। इस जीत के साथ ही बांग्लादेश ने वर्ल्ड चैंपियन टीम इंग्लैंड का सूपड़ा साफ भी कर दिया। आपको बता दें कि इंग्लैंड ने पिछले साल खेले गए टी20 वर्ल्ड कप को अपने नाम किया था। किसी ने सोचा तक नहीं होगा की वर्ल्ड चैंपिंयन टीम इंग्लैंड को आईसीसी की टी20 रैंकिंग में नंबर 9 की टीम के हाथों क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ेगा।
All smiles in the Bangladesh camp after a memorable series win over England 🏆 pic.twitter.com/hGvIY2bjUB
— ICC (@ICC) March 14, 2023
विकेट हाथ में होकर भी इंग्लैंड नहीं बना सका रन
मैच की बात करें तो इंग्लैंड ने इस मैच में टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेजबान टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 158 रन बनाए। दूसरी पारी में 159 रनों का पीछ करते हुए इंग्लैंड की 6 विकेट के नुकसान पर 142 रन ही बना सकी और बांग्लादेश ने इस मैच को जीत लिया। ENG vs BAN इस मैच में बांग्लादेश की जीत में लिटन दास का अहम योगदान रहा। मैच की पहली पारी में उन्होंने 57 गेंदों पर 10 चौके और एक छक्के की मदद से 73 रन बनाए। उन्हीं की इस पारी के दमपर बांग्लादेश की टीम एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच सकी।
IND vs AUS: श्रेयस अय्यर की जगह लेंगे संजू सैमसन, इस बार मौका मिलना तय
जीता हुआ मैच हार गई इंग्लैंड
मैच की दूसरी पारी में इंग्लैंड की शुरुआत खराब रही। टीम के सलामी फिल साल्ट पहले ही ओवर में आउट हो गए। ENG vs BAN मैच में खराब शुरुआत के बावजूद इंग्लैंड की टीम के लिए सलामी बल्लेबाज डाविड मलान (53) और कप्तान जोस बटलर (40) के बीच दूसरे विकेट के लिए 95 रन की साझेदारी के दौरान जीत की स्थिति में दिख रही थी लेकिन इन दोनों के 14वें ओवर में लगातार गेंदों पर आउट होने से उसकी पारी लडख़ड़ा गई और आखिर में वह छह विकेट पर 142 रन ही बना सके। मुस्ताफिजुर ने चार ओवर में 14 रन देकर मलान का महत्वपूर्ण विकेट हासिल किया जबकि बटलर अगली गेंद पर रन आउट हो गए।
WPL 2023: प्लेऑफ में पहुंची मुंबई इंडियंस, गुजरात को 55 रनों से हराया
बांग्लादेश के गेंदबाजों ने नहीं दिया कोई मौका
इसके बाद बांग्लादेश के गेंदबाजों ने शिकंजा कस दिया। तास्किन अहमद (26 रन देकर दो विकेट) उसके सबसे सफल गेंदबाज रहे। बांग्लादेश ने ENG vs BAN पहले मैच में छह विकेट और दूसरे मैच में चार विकेट से जीत दर्ज की थी। इंग्लैंड ने इससे पहले वनडे श्रृंखला 2-1 से जीती थी। बांग्लादेश ने तीसरा वनडे जीता था और इस तरह से वह सीमित ओवरों के दोनों प्रारूप के चैंपियन इंग्लैंड को लगातार चार मैच हराने में करने में सफल रहे।