ओमान। Emerging Asia Cup: एसीसी टी20 इमर्जिंग एशिया कप 2024 में आज टीम इंडिया सेमीफाइनल मुकाबला खेलने वाली है। सेमीफाइनल में इंडिया ए का मुकाबला अफगानिस्तान के साथ होने वाला है। ये मुकाबला भारतीय समयानुसार ओमान के अल अमरात क्रिकेट ग्राउंड में शाम 7 बजे खेला जाएगा। इस मुकाबले को जीतकर इंडिया ए फाइनल का टिकट पक्का करना चाहेगी। इंडिया ए इस टूर्नामेंट में कमाल की फॉर्म में दिख रही है, तिलक वर्मा की अगुवाई वाली इंडिया ए ने टूर्नामेंट में अभी तक तीनों मैच जीते हैं।
🚨 Semifinal Alert! 🚨
India ‘A’ and Afghanistan ‘A’ are all set to clash in Semifinals 2! Get ready for some edge-of-your-seat action!#MensT20EmergingTeamsAsiaCup #ACC pic.twitter.com/x3XfPMKlHY
— AsianCricketCouncil (@ACCMedia1) October 24, 2024
भारत ने ग्रुप में टॉप रहकर किया है क्वालीफाई
इस टूर्नामेंट में भारत ग्रुप-बी में टॉप पर रहा है। इंडिया-ए ने ग्रुप स्टेज में खेले गए अपने सभी तीनों मैच जीतकर 6 अंकों के साथ पॉइंट टेबल में टॉप पर रहते हुए Emerging Asia Cup के सेमीफाइनल में जगह बनाई है। भारत के ग्रुप में पाकिस्तान की टीम थी जिसने 3 में से 2 मैच जीतकर चार अंकों के साथ सेमीफाइनल में प्रवेश किया। ग्रुप-ए से श्रीलंका ने 3 में से दो मैच जीते वहीं अफगानिस्तान ने भी 2 मुकाबले जीते। बेहतर नेट रनरेट के आधार पर श्रीलंका अपने ग्रुप में टॉप पर रहा जबकि अफगानिस्तान की टीम दूसरे नंबर पर रही।
🚨 Semifinal Alert! 🚨
Get ready for a blockbuster clash as Sri Lanka “A” takes on Pakistan “A” in Semifinal 1! Who will step up and seize their chance to battle for glory in the final?#MensT20EmergingTeamsAsiaCup #ACC pic.twitter.com/BQ5sx59gNW
— AsianCricketCouncil (@ACCMedia1) October 24, 2024
पहला सेमीफाइनल आज दोपहर पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच
पहला सेमीफाइनल मैच श्रीलंका-ए और पाकिस्तान-ए के बीच होगा। यह मुकाबला दोपहर 2.30 बजे अल अमीरात में ही खेला जाएगा। Emerging Asia Cup का यह छठा सीजन है। इस बार छह टीमों ने हिस्सा लिया। ग्रुप-ए में बांग्लादेश, श्रीलंका, अफगानिस्तान और हांगकांग थे। वहीं ग्रुप-बी में भारत, पाकिस्तान, ओमान और यूएई शामिल थे। पाकिस्तान और श्रीलंका ने दो-दो खिताब जीते हैं। वहीं भारत ने एक बार जीता है। भारत ने 2013 में पाकिस्तान को हराकर टाइटल जीता था।
IND vs NZ: आज भारत के सामने डटे रहने की चुनौती, बदला लेने को तैयार कीवी स्पिनर्स
अभिषेक भारत के टॉप स्कोरर, सेदिकुल्लाह ने तीनों मैचों में फिफ्टी लगाई
भारत के ऑलराउंडर अभिषेक शर्मा Emerging Asia Cup टूर्नामेंट में टीम के टॉप स्कोरर हैं। उन्होंने 3 मैचों में 127 रन बनाए हैं। इसमें एक फिफ्टी शामिल है। रसिख सलाम टीम के टॉप विकेट टेकर हैं। उन्होंने 3 मैचों में 6 विकेट लिए हैं। वहीं अफगानिस्तान के ओपनर सेदिकुल्लाह अटल इस इमर्जिंग एशिया कप में टीम के टॉप स्कोरर हैं। उन्होंने ग्रुप स्टेज के सभी तीनों मैचों में अर्धशतक लगाया। इसमें नाबाद 95 उनका हाईएस्ट है।
Rani Rampal : हॉकी की ’रानी’ का संन्यास, रिकॉर्ड के शिखर पर करियर
Emerging Asia Cup के सेमीफाइनल में दोनों टीमों इस प्रकार है
इंडिया-ए: तिलक वर्मा (कप्तान), अभिषेक शर्मा, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), रमनदीप सिंह, अंशुल कंबोज, आयुष बडोनी, आकिब खान, नेहाल वधेरा, निशांत सिंधु, राहुल चाहर, रसिख दार सलाम और वैभव अरोड़ा।
अफगानिस्तान-ए: अब्दुल रहमान, बिलाल समी, दरविश रसूदी, फरीदुन दवुदजाई, गजनफर, करीम जनत, मोहम्मद इशाक, नंगेयलिया खरोटे, नुमान शाहा, क्यूस अहमद, सीदिकुल्लाह अतल, शाहिदुल्लाह, शैरफ्ल्लुदिन अशरफ, वफिउल्लाह तरखिल, जुबैद अकबारी।