दिसंबर 2021 के ICC Player of The Month बने एजाज पटेल

0
569
Advertisement

नई दिल्ली। इंटरनेशनल क्रिकेट परिषद (ICC) ने सोमवार को दिसंबर महीने के लिए सर्वश्रेष्ठ प्लेयर ‌की घोषणा कर दी। आईसीसी ने एजाज पटेल को दिसंबर 2021 के लिए आईसीसी मेन्स प्लेयर ऑफ द मंथ (ICC Player of The Month) अवॉर्ड के विजेता के रूप में चुना है। न्यूजीलैंड के एजाज पटेल ने दिसंबर में वानखेड़े में भारत के खिलाफ एक पारी में 10 विकेट लेकर इतिहास रच दिया था। न्यूजीलैंड के स्पिनर एजाज पटेल जिम लेकर और अनिल कुंबले के बाद यह उपलब्धि हासिल करने वाले टेस्ट में केवल तीसरे खिलाड़ी बने थे।

NZ vs BAN: Tom Latham के नाम रहा दूसरा दिन, मजबूत स्थिति में न्यूजीलैंड

एजाज पटेल ने भारत के खिलाफ शानदार प्रदर्शन

भारत में जन्में न्यूजीलैंड के स्पिनर एजाज पटेल ने मुंबई टेस्ट की एक पारी में सभी 10 विकेट लेकर इतिहास रचा था। वह इंग्लैंड के जिम लेकर और भारत के अनिल कुंबले के बाद ऐसा करने वाले दुनिया के तीसरे गेंदबाज बने थे। दूसरी पारी में भी उन्होंने चार विकेट लिए थे। एजाज ने पिछले महीने 3 मैचों में 19.64 की औसत से 14 विकेट लिए और 58.50 की औसत से 117 रन बनाकर बल्ले से भी उपयोगी योगदान दिया था। पटेल ने वानखेड़े मैच में 225 रन देते हुए कुल 14 विकेट झटके थे, जो 2021 में एक टेस्ट मैच में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी के आंकड़े हैं।

U-19 World Cup : भारत ने वॉर्मअप मैच में वेस्टइंडीज को 108 रन से दी शिकस्त 

मयंक और मिचेल को पीछे छोड़ा 

एजाज के अलावा भारतीय सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल और एशेज सीरीज खेल रहे ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज मिचेल स्टार्क को भी ICC प्लेयर ऑफ द मंथ के लिए नामित किया गया था। एजाज ने इन दोनों खिलाड़ियों को पछाड़ते हुए यह अवॉर्ड अपने नाम किया। पटेल के प्रदर्शन पर कमेंट करते हुए आईसीसी वोटिंग अकादमी के सदस्य जेपी डुमिनी ने कहा, “क्या ऐतिहासिक उपलब्धि है! एक पारी में 10 विकेट लेना एक उपलब्धि है जिसे सेलिब्रेट किया जाना चाहिए। इसमें कोई संदेह नहीं है कि एजाज का प्रदर्शन एक बड़ी उपलब्धि है, जिसे वर्षों तक याद किया जाएगा।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here