Corona का असर, BCCI ने स्थगित किए रणजी ट्रॉफी सहित घरेलू टूर्नामेंट

0
404
Effect of Corona, BCCI postpones domestic tournaments including Ranji Trophy

नई दिल्ली। भारत में एक बार फिर से Corona महामारी ने विकराल रूप धारण कर लिया है और इसकी वजह से देश के अलग-अलग राज्यों में अहतियात के तौर पर कई जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में अब बीसीसीआइ ने भी अहम कदम उठाते हुए इस साल होने वाले रणजी ट्राफी समेत कई घरेलू टूर्नामेंट स्थगित कर दिए हैं। कोविड 19 से संक्रमित होने वाले लोगों की तादाद बढ़ती जा रही है और पिछले दिनों बंगाल रणजी टीम के खिलाड़ियों समेत सपोर्ट स्टाफ भी पाजिटिव पाए गए थे।

आपको बता दें कि इस साल आयोजित होने वाले रणजी ट्राफी टूर्नामेंट के लिए सभी राज्य की टीमें पूरी तरह से तैयार थी और इसकी शुरुआत 13 जनवरी से होनी थी। वहीं इस सीजन का फाइनल मुकाबला 14 मार्च से खेला जाना था। खिलाड़ियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने ये बड़ा कदम उठाया है और सभी घरेलू टूर्नामेंट को स्थगित कर दिया गया है। ये लगातार दूसरा साल है जब बीसीसीआइ ने ऐसा कदम उठाया है। साल 2021 में भी कोविड 19 महामारी की वजह से बोर्ड ने घरेलू टूर्नामेंट्स स्थगित कर दिए थे।

Ind vs SA 2nd Test LIVE : शार्दल ने समेटी दक्षिण अफ्रीका की पारी, दूसरी पारी में भारत 85/2

शार्दुल ठाकुर ने साउथ अफ्रीका में रचा इतिहास

भारतीय स्पीड आलराउंडर शार्दुल ठाकुर ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में इतिहास रच दिया है। बल्लेबाजी में कोई खास करिश्मा करने में नाकाम रहे शार्दुल ने अपनी घातक गेंदबाजी के दम पर बड़े स्कोर की तरफ बढ़ रही दक्षिण अफ्रीका को ढाई सौ रन तक भी नहीं पहुंचने दिया। शार्दुल ने कुल 7 विकेट अपने नाम किए। यही नहीं उन्होंने प्रोटियाज के खिलाफ पहली पारी में शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने टेस्ट करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी कर डाला। साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में भी ये उनका बेस्ट प्रदर्शन साबित हुआ। इसके अलावा भारत की तरफ से साउथ अफ्रीका की धरती पर टेस्ट क्रिकेट में ये किसी भी भारतीय गेंदबाज का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन साबित हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here