नई दिल्ली। इंग्लैंड Cricket टीम अब मार्च 2023 में बांग्लादेश दौरे पर जाएगी। इसकी पुष्टि ECB ने कर दी है। पहले टीम को इसी साल सितंबर-अक्टूबर में बांग्लादेश के दौरे पर जाना था, जो स्थगित हो गया है। इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) और बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने दौरे को री-शेड्यूल करने का निर्णय लिया है। इस दौरान तीन वनडे और तीन टी20 इंटरनेशल मैच खेले जाएंगे। ECB ने एक विज्ञप्ति में कहा कि यह दौरा मार्च 2023 के पहले पखवाड़े में होने की उम्मीद है। इस दौरान तीन एकदिवसीय और तीन टी 20, ढाका और चटगांव में होंगे।
IPL 2021 के लिए इंग्लैंड सहित सभी देशों के क्रिकेटर रहेंगे उपलब्ध !!
टी-20 विश्व कप की होगी अच्छी तैयारी
जानकार सूत्रों के कहा कि BCCI को ECB से IPL2021 में इंग्लैंड के खिलाड़ियों के खेलने को लेकर अनुमति मिल गई है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने पहले ही पुष्टि कर थी कि इंग्लिश खिलाड़ी अब 19 सितंबर से यूएई में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) के फिर शुरू करने के लिए उपलब्ध होंगे। इंग्लैंड-बांग्लादेश सीरीज स्थगित होने से इंग्लिश खिलाड़ी आइपीएल में खेलकर टी-20 विश्व कप की तैयारी अच्छे से कर सकते हैं, जो आइपीएल के ठीक बाद यूएई और ओमान में होना है। बता दें कि पिछले महीने, बीसीसीआइ ने IPL 2021 के बाकी बचे मैचों के कार्यक्रम की घोषणा की थी, जो संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में आयोजित किया जाएगा।
India vs England: पहले टेस्ट में टीम इंडिया का ये खिलाड़ी कर सकता है ओपनिंग
19 सितंबर से शुरू होगा IPL2021 का दूसरा फेज
19 सितंबर से IPL 2021 का दूसरा फेज शुरू होगा। शेष बचे हुए 31 मैच महज 27 दिनों की अवधि में खेले जाएंगे। आइपीएल के दूसरे फेज में सभी देशों के खिलाड़ी भाग लेंगे। इसके लिए बीसीसीआई को सभी देशों से अनुमति मिल गई है।
India vs England: टेस्ट सीरीज खेलने रवाना हुए भारत के ये दो खिलाड़ी
कोरोना की वजह से स्थगित हुआ था IPL
19 सितंबर को दुबई में चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच ब्लॉकबस्टर क्लैश के साथ फिर से शुरू होगा। टूर्नामेंट के 14वें सीजन को इस साल मई में कोरोना महामारी के मद्देनजर स्थगित कर दिया गया था। इस दौरान कुछ खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ के सदस्य कोरोना संक्रमित पाए गए थे। भारत में उस समय कोरोना महामारी की दूसरी लहर का प्रकोप था।