नई दिल्ली। Duleep Trophy: दिलीप ट्रॉफी 2025 के लिए ईस्ट जोन ने भी अपनी स्क्वाड का ऐलान कर दिया है, जिसमें पिछले काफी समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को भी जगह मिली है। शमी अपनी फिटनेस से फिटनेस से जूझ रहे थे। शमी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खेले थे और उनके इंग्लैंड दौरे पर भी जाने की सभी को उम्मीद थी, लेकिन वह स्क्वाड में चुने गए। अब शमी को भारतीय टीम में वापसी का मौका दिलीप ट्रॉफी के जरिए मिला है।
IND vs ENG : प्रसिद्ध-सिराज के आगे इंग्लैंड की पहली पारी 247 रनों पर सिमटी, भारत पर 23 रनों की बढ़त
ईशान किशन को मिली कप्तानी की जिम्मेदारी
ईस्ट जोन ने Duleep Trophy के लिए अपनी 15 सदस्यीय स्क्वाड का ऐलान एक अगस्त को किया जिसमें उन्होंने कप्तानी की जिम्मेदारी विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को सौंपी है। हाल में काउंटी चैंपियनशिप डिविजन वन में ईशान किशन ने नॉटिंघमशायर की तरफ से खेला था जिसमें उन्होंने 2 अर्धशतक लगाए थे। ईस्ट जोन की टीम में शमी और ईशान किशन के अलावा अन्य बड़े प्लेयर्स को लेकर बात की जाए तो उसमें आकाश दीप, मुकेश कुमार और रियान पराग का नाम भी शामिल है। इसके अलावा अभिमन्यू ईश्वरन को टीम का उपकप्तान बनाया गया है। ईस्ट जोन 28 अगस्त को बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ग्राउंड में नॉर्थ जोन के खिलाफ क्वार्टर फाइनल मुकाबला खेलेगी।
Abhimanyu Easwaran की अनदेखी पर फूटा पिता का गुस्सा, कहा-‘उसका काम रन बनाना लेकिन पिला रहा पानी!’
वैभव सूर्यवंशी को रिजर्व प्लेयर्स में किया गया शामिल
सिर्फ 14 साल की उम्र में अपने आक्रामक खेल से वर्ल्ड क्रिकेट में चर्चा का विषय बनने वाले बाएं हाथ के खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी को Duleep Trophy के लिए घोषित हुई ईस्ट जोन की टीम में रिजर्व प्लेयर्स की लिस्ट में शामिल किया गया है। वैभव हाल ही में इंग्लैंड दौरे से वापिस लौटे हैं। इसके अलावा आशीर्वाद स्वैन, मुख्तार हुसैन और राहुल सिंह को भी रिजर्व प्लेयर्स की लिस्ट में जगह मिली है।
NZ vs ZIM: हार की कगार पर जिम्बाब्वे, आज तीसरे दिन ही आ जाएगा नतीजा
Duleep Trophy 2025 के लिए ईस्ट जोन का स्क्वाड
ईशान किशन (कप्तान), अभिमन्यु ईश्वरन (उपकप्तान), संदीप पटनायक, विराट सिंह, देनिश दास, श्रीदाम पॉल, शरणदीप सिंह, कुमार कुशाग्र, रियान पराग, उत्कर्ष सिंह, मनीषी, सूरज सिंधु जयसवाल, मुकेश कुमार, आकाश दीप, मोहम्मद शमी।
रिजर्व प्लेयर्स लिस्ट: मुख्तार हुसैन, आशीर्वाद स्वैन, वैभव सूर्यवंशी, स्वास्तिक सामल, सुदीप कुमार घरामी, राहुल सिंह।