जयपुर। Duleep Trophy 2025 में सेंट्रल जोन टीम की कमान टीम इंडिया के विकेटकीपर ध्रुव जुरेल के हाथों में होगी। राजस्थान के पूर्व रणजी खिलाड़ी राहुल कांवट की अध्यक्षता वाली सेंट्रल जोन चयन कमेटी ने टीम का ऐलान किया। टीम में राजस्थान के मानव सुथार, खलील अहमद और दीपक चाहर को भी जगह मिली है।
इंदौर के होल्कर स्टेडियम में हुई चयन समिति की बैठक के बाद टीम का ऐलान किया गया। राजस्थान के ही महिपाल लोमरोर को स्टैंडबाई खिलाड़ी चुना गया है। इसके अलावा राजस्थान के पूर्व रणजी खिलाड़ी विनीत सक्सेना को टीम का सहायक कोच और फरीद अहमद को फिजियो की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
एडहॉक कमेटी ने दी बधाई
Duleep Trophy 2025 में सेंट्रल जोन टीम में चयनित राजस्थान के खिलाड़ियों एवं सपोर्ट स्टॉफ को आरसीए की एडहॉक कमेटी ने बधाई दी है। कमेटी संयोजक डी डी कुमावत, सदस्य पिंकेश पोरवाल, आशीष तिवारी, धनंजय सिंह व मोहित यादव ने इस अवसर पर कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि राजस्थान के खिलाड़ी दिलीप ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करेंगे।
PAK vs WI वनडे सीरीज कल से, वेस्टइंडीज ने घोषित किया स्क्वाड; होप संभालेंगे कमान
रिंकू सिंह सहित इन खिलाड़ियों को नहीं मिला मौका
Duleep Trophy 2025 में सेंट्रल जोन में मध्य प्रदेश के अलावा उत्तर प्रदेश, विदर्भ, राजस्थान, रेलवे, उत्तराखंड और छत्तीसगढ़ की राज्य टीमें शामिल हैं। विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल हाल ही में इंग्लैंड दौरे में भारतीय टीम में शामिल थे और द ओवल में अंतिम टेस्ट में खेले थे। टीम में बीसीसीआई के केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ी रिंकू सिंह, विदर्भ को रणजी चैंपियन बनाने वाले कप्तान अक्षय वाडकर, गत सत्र में जोरदार बल्लेबाजी करने वाले करुण नायर के अलावा आक्रामक बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर को मौका नहीं मिला है।
PAK W vs IRE W: आयरलैंड ने पाकिस्तानी महिला क्रिकेट टीम को रौंदा, 11 रनों से जीता पहला टी20
Duleep Trophy 2025 : सेंट्रल जोन की टीम
ध्रुव जुरेल (कप्तान, विकेट कीपर), रजत पाटीदार (उपकप्तान), आर्यन जुयाल (विकेट कीपर), दानेश मालेवार, संजीत देसाई, कुलदीप यादव, आदित्य ठाकरे, दीपक चाहर, सारांश जैन, आयुष पांडे, शुभम शर्मा, यश राठौड़, हर्ष दुबे, मानव सुथार और खलील अहमद।
स्टैंडबाई : माधव कौशिक, यश ठाकुर, युवराज चौधरी, महिपाल लोमरोर, कुलदीप सेन, उपेन्द्र यादव।











































































