Duleep Trophy 2025 : दानिश मालेवार और रजत पाटीदार के धमाकेदार शतक, बारिश ने डाला खलल

498
Duleep Trophy 2025, Day 1, Danish Malewar-Rajat Patidar scored centuries, rain disrupted match, latest cricket news
Advertisement

बेंगलुरु। Duleep Trophy 2025 में नॉर्थ जोन बनाम ईस्ट जोन और सेंट्रल जोन बनाम नॉर्थईस्ट जोन के मुकाबलों के साथ बीसीसीआई के डोमेस्टिक सीजन की शुरूआत हो गई है। 4 दिवसीय क्वार्टर फाइनल मुकाबलों के पहले दिन दोनों मुकाबलों में नॉर्थ और सेंट्रल जोन ने बल्लेबाजी की। सेंट्रल जोन के लिए दानिश मालेवार 198 रन बनाकर नाबाद लौटे। जबकि कप्तान रजत पाटीदार ने 96 गेंदों पर 125 रनों की तेजतर्रार पारी खेली।

सेंट्रल जोन ने Duleep Trophy 2025 में नॉर्थईस्ट जोन के खिलाफ पहले दिन स्टंप्स तक 2 विकेट के नुकसान पर 432 रन बना लिए। 77 ओवर के खेल के बाद ही स्टंप्स घोषित कर दिया गया। वहीं नॉर्थ जोन ने ईस्ट जोन के खिलाफ 6 विकेट के नुकसान पर 308 रन बना लिए। 75.2 ओवर के बाद बारिश होने लगी, जिस कारण दिन के आगे का खेल नहीं हो सका। दूसरे दिन का खेल शुक्रवार सुबह 9.30 बजे से शुरू होगा।

Mo. Shami को रिटायरमेंट के सवाल पर आया गुस्सा, बोले-‘मुझसे क्या दिक्कत’!

नॉर्थ जोन बनाम ईस्ट जोन – आयुष बडोनी की शानदार पारी

Duleep Trophy 2025 में ईस्ट जोन ने बॉलिंग चुनी। नॉर्थ जोन से शुभमन खजुरिया ने 26, कप्तान अंकित कुमार ने 30, यश ढुल ने 39, निशांत सिंधु ने 47 और साहिल लोटरा ने 19 रन बनाए। आयुष बडोनी ने फिफ्टी लगाई और टीम को 200 के करीब पहुंचा दिया।

दिन का खेल खत्म होने तक विकेटकीपर कन्हैया वाधवान 42 और मयंक डागर 28 रन बनाकर नॉटआउट लौटे। टीम ने 6 विकेट खोकर 308 रन बना लिए हैं। ईस्ट जोन से मनीषी ने 3 विकेट लिए। मोहम्मद शमी, सुरज सिंधु जायसवाल और मुख्तार हुसैन को 1-1 विकेट मिला। मुकेश कुमार कोई विकेट नहीं ले सके।

Asia Cup के प्रोमो पर मचा जोरदार बवाल, फैंस ने दे डाली बहिष्कार की धमकी

सेंट्रल जोन बनाम नॉर्थईस्ट जोन- मालेवार 198 रन बनाकर नाबाद लौटे

बेंगलुरु में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के ग्राउंड-2 में Duleep Trophy 2025 के दूसरे मुकाबले में नॉर्थईस्ट जोन ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी। सेंट्रल जोन से आयुष पांडे 3 रन ही बना सके। दानिश मालेवार ने फिर विकेटकीपर आर्यन जुयाल के साथ मिलकर टीम को 100 रन पार पहुंचा दिया। आर्यन 60 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हो गए।

नंबर-4 पर उतरे कप्तान रजत पाटीदार ने तेजी से बैटिंग की। उन्होंने महज 96 गेंद पर 125 रन बनाए और टीम को 350 के करीब पहुंचा दिया। उनके विकेट के बाद भी मालेवार टिके रहे, उन्होंने यश राठौड़ के साथ मिलकर टीम का कोई और विकेट नहीं गिरने दिया। मालेवार 198 और यश 32 रन बनाकर नॉटआउट लौटे। नॉर्थईस्ट जोन से आकाश कुमार और जोतिन फिरोइजाम ने 1-1 विकेट लिया।

Share this…