DPL: मैदान पर शाकिब अल हसन का गुस्सा, मिली ये सजा

0
1190

नई दिल्ली। बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन को ढाका प्रीमियर लीग (DPL) के टी-20 मैच में गुस्सा दिखाना महंगा पड़ गया। मैच के दौरान उनके द्वारा किए गए अभद्र व्यवहार के लिए ढाका मेट्रोपोलिस क्रिकेट समिति (CCDM) ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए शाकिब पर चार मैच का बैन लगा दिया है। वह DPL के चार मुकाबले नहीं खेल पाएंगे।

ICC के 5 टूर्नामेंट की मेजबानी का दावा पेश करेगा PCB

इसलिए मिली सजा
गौरतलब है कि शाकिब अल हसन ने मैच के दौरान स्टंप को लात मारी और अंपायरों के साथ अपमानजनक व्यवहार किया था। हालांकि उन्होंने बाद में माफी मांग ली थी। Bdcrictime के अनुसार शाकिब अल हसन के इस व्यवहार को CCDM ने गंभीरता से लिया और शनिवार को कार्रवाई करते हुए उन पर चार मैचों का बैन लगा दिया।

PSL: Andre Russell के सिर पर लगी चोट, ले जाना पड़ा अस्पताल

दो बार दिखाया था गुस्सा
शेर-ए-बंगाल स्टेडियम में अबाहानी लिमिटेड और मोहम्मडन स्पोर्टिंग के बीच खेले गए मुकाबले में शाकिब ने दो बार शर्मनाक बर्ताव किया। मुश्फिकुर रहीम के खिलाफ किए गए LBW की अपील को नकार दिए जाने के बाद मोहम्मडन स्पोर्टिंग के कप्तान शाकिब ने अपना आपा खो दिया और स्टंप पर पैर मार दिया था। इसके बाद शाकिब ने एक बार फिर ऐसी हरकत की।

French Open 2021: जो सिलिसबरी-डिजायर की जोड़ी ने जीता मिक्स डबल्स खिताब

शाकिब की हरकत का वीडियो हुआ वायरल

अबाहनी लिमिटेड की पारी के दौरान छठे ओवर में पांचवीं गेंद के बाद जब दोनों मैदानी अंपायरों में बारिश के कारण मैच रोकने का ऐलान किया, तब शाकिब ने गुस्से में दूसरे छोर के स्टंप्स उखाड़ दिए। शाकिब के गुस्से का असर हालांकि उनके खेल पर गलत तरीके से नहीं पड़ा। उनकी टीम मोहम्मडन स्पोर्टिंग ने अबाहनी लिमिटेड को डकवर्थ लुईस पद्धति से शिकस्त दे दी। शाकिब की इस हरकत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

शाकिब ने मांगी माफी
शाकिब ने अपनी इस हरकत पर माफी मांगी। उन्होंने फेसबुक पेज पर माफी मांगते हुए लिखा ‘प्रिय प्रशंसकों और शुभचिंतकों, मैं उन सभी से माफी मांगता हूं, मुझे उम्मीद है कि मैं भविष्य में इस तरह का काम नहीं करूंगा, सबको प्यार’।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here