Kanni Thahryamal Trophy 2025 : एस जे पब्लिक स्कूल और संस्कृति स्कूल अजमेर ने दिखाया दम

150
Kanni Thahryamal Trophy 2025, SJ Public School and Sanskriti School Ajmer won their match, Latest Sports update
Advertisement

जयपुर। Kanni Thahryamal Trophy 2025 : जयपुर संस्कार स्कूल द्वारा आयोजित 16वीं कन्नी थारियामल अखिल भारतीय अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता में आज दो मुकाबले खेले गए। पहले मुकाबले में एस जे पब्लिक स्कूल ने संस्कृति स्कूल, अजमेर को 4 विकेट से हराया। जबकि दूसरे मुकाबले में संस्कृति स्कूल, अजमेर ने रयान स्कूल, पद्मावती को 8 विकेट से शिकस्त दी।

Kanni Thahryamal Trophy 2025 : सेंट जेवियर और रयान स्कूल की शानदार जीत, वरदान और हिमांक चमके

Kanni Thahryamal Trophy 2025 : एस जे पब्लिक स्कूल vs बनाम संस्कृति स्कूल 

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए संस्कृति स्कूल की टीम 18.5 ओवर में 88 रन पर ऑल आउट हो गई। एस जे पब्लिक स्कूल के गर्व खंडेलवाल ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए 2.5 ओवर में 6 रन देकर 3 विकेट झटके और मैन ऑफ द मैच बने। उनके साथी ऋषि जोशी ने भी 4 ओवर में 15 रन देकर 3 विकेट लिए।

लक्ष्य का पीछा करते हुए एस जे पब्लिक स्कूल की टीम ने 17.2 ओवर में 6 विकेट खोकर जीत दर्ज की। संस्कृति स्कूल के अली ने गेंदबाज़ी में शानदार प्रदर्शन करते हुए 3.2 ओवर में 10 रन देकर 3 विकेट लिए।

Kanni Thahryamal Trophy 2025 : रयान इंटरनेशनल की बड़ी जीत, वरदान शर्मा का तूफानी शतक

संस्कृति स्कूल अजमेर बनाम रयान स्कूल पद्मावती

Kanni Thahryamal Trophy 2025 में आज के दिन के दूसरे मैच में संस्कृति स्कूल, अजमेर ने शानदार वापसी करते हुए रयान स्कूल, पद्मावती को 8 विकेट से हराया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी रयान स्कूल की टीम 17.2 ओवर में सिर्फ 56 रन पर सिमट गई। संस्कृति स्कूल के अली ने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 ओवर में 9 रन देकर 2 विकेट लिए, जबकि धर्मा ने 4 ओवर में 18 रन देकर 3 विकेट हासिल किए।

56 रनों का आसान लक्ष्य संस्कृति स्कूल ने 22 गेंदों में 26 रन की शानदार पारी खेलने वाले अली की मदद से महज़ 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया। रयान स्कूल की ओर से पार्थ और ऋषिराज ने एक-एक विकेट लिया।