IPL 2025 : वैभव सूर्यवंशी की लगी लॉटरी, बिहार के सीएम नितीश कुमार ने किया बड़ा ऐलान

142
IPL 2025, RR vs GT, Vaibhav Suryavanshi gets cash award from-bihar CM Nitish Kumar Latest Sports update
Advertisement

नई दिल्ली। IPL 2025 : महज 14 साल की उम्र में इतिहास रचने वाले बिहार के वैभव सूर्यवंशी ने सोमवार को IPL 2025 में गुजरात टाइटंस के खिलाफ तूफानी पारी खेली। सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में बाएं हाथ के इस युवा बल्लेबाज़ ने केवल 35 गेंदों में शतक जड़कर न केवल रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज कराया, बल्कि पूरे देश का ध्यान अपनी ओर खींच लिया।

इस ऐतिहासिक प्रदर्शन के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वैभव सूर्यवंशी को 10 लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की। उन्होंने वैभव को उनकी असाधारण उपलब्धि के लिए शुभकामनाएं भी दीं।

Kanni Thahryamal Trophy 2025 : रयान स्कूल अजमेर की जीत में मिरान और प्रभव का धमाका

🔥 IPL 2025 में वैभव सूर्यवंशी की ऐतिहासिक पारी पर एक नजर

विवरण आँकड़े
मैच RR vs GT
स्थान सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर
रन 100 रन
गेंदें 35
चौके 7
छक्के 11
रिकॉर्ड सबसे तेज़ IPL शतक (भारतीय)
अतिरिक्त रिकॉर्ड सबसे युवा T20 शतकवीर (14 वर्ष)

 

IPL 2025 : राजस्थान की जीत ने बिगाड़े प्ले ऑफ के समीकरण, ऑरेंज कैप की रेस भी रोचक

नीतीश कुमार ने क्‍या कहा :

आईपीएल के इतिहास में शतक लगाने वाले सबसे कम उम्र (14 वर्ष) के खिलाड़ी बने बिहार के वैभव सूर्यवंशी को बधाई एवं शुभकामनाएं। अपनी मेहनत और प्रतिभा के बल पर वह भारतीय क्रिकेट के लिए एक नई उम्मीद बन गए हैं। सभी को उन पर गर्व है। मैं 2024 में श्री वैभव सूर्यवंशी और उनके पिता से मिला था और उस समय मैंने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की थी। IPL 2025 में उनके शानदार प्रदर्शन के बाद मैंने उन्हें फोन पर भी बधाई दी थी। बिहार के युवा क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी को राज्य सरकार की ओर से 10 लाख रुपये की पुरस्कार राशि भी दी जाएगी। मेरी कामना है कि वैभव भविष्य में भारतीय टीम के लिए नए कीर्तिमान रचें और देश का नाम रोशन करें।

Share this…