Duleep Trophy: जज्बे को सलाम, युवा खिलाड़ियों को मौके के लिए ऋद्धिमान साहा ने खुद के चयन से किया इंकार

0
116
Duleep Trophy Wriddhiman Saha opt himself out of the tournament, said Duleep Trophy is for India hopefuls
Advertisement

मुंबई। Duleep Trophy: ऋद्धिमान साहा लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर हैं। उन्होंने भारत के लिए पिछला टेस्ट मैच 2021 में खेला था। हाल में उनके पास वापसी का मौका भी आया था, मगर उन्होंने खुद ही मना कर दिया। उन्होंने मना करने के पीछे जो वजह बताई, उसे जान अब हर कोई सलाम कर रहा है। दरअसल, साहा ने दिलीप ट्रॉफी खेलने से मना कर दिया है और उन्होंने ऐसा यंग और आने वाले क्रिकेटर्स के लिए रास्ता बनाते हुए किया। साहा इस बात को बखूबी जानते थे कि अगर वो इस ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन करते तो शायद टेस्ट टीम में उनकी वापसी हो सकती थी, मगर उन्होंने ऐसा नहीं किया।

WTC Final से बाहर रखने पर अश्विन ने तोड़ी चुप्पी, कहा-मुझे 48 घंटे पहले ही पता था

टीम इंडिया के फ्यूचर के लिए छोड़ा मौका

38 साल के साहा ने भारत के सबसे बड़े डोमेस्टिक टूर्नामेंट में से एक Duleep Trophy से हटने का फैसला लिया। क्योंकि, इस टूर्नामेंट में ऐसे खिलाड़ी खेल रहे हैं, जो टीम इंडिया का फ्यूचर हो सकते हैं। जिनमें टीम इंडिया की तरफ से खेलने की काफी संभावना दिख रही है। दरअसल, इशान किशन ने भी ईस्ट जोन की टीम से खेलने से इंकार कर दिया था। उनके मना करने के बाद त्रिपुरा सेलेक्टर जयंत डे ने उनकी जगह साहा ने कॉन्टेक्ट किया, मगर साहा ने मना कर दिया। त्रिपुरा के सेलेक्टर ने कहा कि साहा अब खुद को टीम इंडिया के लिए नहीं मान रहे। ऐसे में वो उन प्लेयर्स का रास्ता नहीं रोकना चाहते, जो भारत का भविष्य हो सकते हैं।

Squash World Cup 2023: भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में पहुंच रचा इतिहास, नहीं हारी एक भी मैच

अब टीम इंडिया में वापसी की उम्मीद नहीं कर रहे साहा

साहा के मना करने के बाद अभिषेक पोरेल ईस्ट जोन के बतौर विकेटकीपर पहली पसंद है। जो पहले तीसरी पसंद थे। साहा का कहना है कि Duleep Trophy टीम इंडिया में एंट्री करने का सपना देखने वाले प्लेयर्स के लिए है। उनका कहना है कि यदि वो भारत के लिए कभी नहीं खेलते हैं तो किसी यंग प्लेयर के मौके को रोकने का कोई मतलब नहीं बनता। पिछले साल कोच राहुल द्रविड़ ने भी साहा के फ्यूचर पर कहा था कि मैनेजमेंट उनके चयन पर नहीं जाएगा, क्योंकि वो केएस भरत को तैयार करना चाहते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here