Duleep Trophy 2023: सभी टीमों और शेड्यूल का ऐलान, IPL के ये खिलाड़ी बने कप्तान

0
196
Duleep Trophy 2023 all teams squads and full schedule, many ipl players got captaincy
Advertisement

मुंबई। Duleep Trophy 2023: भारत के घरेलू क्रिकेट में 28 जून से दिलीप ट्रॉफी की शुरुआत हो रही है। इस बार दिलीप ट्रॉफी में 6 टीमें हिस्सा ले रही हैं। वेस्ट जोन ने पिछली बार खिताब जीता था। वहीं, साउथ जोन की टीम उपविजेता रही थी। दोनों टीमों को सीधे सेमीफाइनल में प्रवेश दिया गया है। फाइनल 12 जुलाई को चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा।

SAFF Championship: आज शाम IND vs PAK, पाकिस्तान का सफाया करने के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया

इन टीमों के बीच होगा पहला मैच

Duleep Trophy 2023 के पहले दिन सेंट्रल जोन का सामना ईस्ट जोन से होगा। जबकि नॉर्थ जोन का सामना पूर्वोत्तर जोन की टीम से एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होगा। सेंट्रल जोन और ईस्ट जोन की टीम के बीच मैच अलूर क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। ये दोनों मैच क्वार्टरफाइनल की तरह होंगे। इस बार दिलीप ट्रॉफी में कुल 5 मैच खेले जाएंगे। पूर्वोत्तर क्षेत्र घरेलू प्रथम श्रेणी टूर्नामेंट की नई और छठी टीम है। आईपीएल 2023 में खेलने वाले मंदीप सिंह को नॉर्थ जोन और शिवम मावी को सेंट्रल जोन का कप्तान बनाया गया है।

Ashes 2023: आखिरी 40 मिनट और पैट कमिंस, इंग्लैंड के मुंह से छीन लाए जीत

Duleep Trophy 2023 में टीमें इस प्रकार हैं

वेस्ट जोन: प्रियांक पंचाल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, रूतुराज गायकवाड़, हार्विक देसाई (विकेटकीपर), पृथ्वी साव, हेत पटेल (विकेटकीपर), सरफराज खान, अर्पित वासवड़ा, अतीत सेठ, शम्स मुलानी, युवराज डोडिया, धर्मेंद्रसिंह जडेजा, चेतन सकारिया, चिंतन गजा, अर्जन नागवासवाला।

साउथ जोन: हनुमा विहारी (कप्तान), मयंक अग्रवाल (उप कप्तान), साई सुदर्शन, रिकी भुई (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), आर समर्थ, वाशिंगटन सुंदर, सचिन बेबी, प्रदोष रंजन पॉल, साई किशोर, वी कावेरप्पा, वी विशाक, केवी शशिकांत, दर्शन मिसाल, तिलक वर्मा।

ईस्ट जोन: अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), शाहबाज नदीप (उप कप्तान), शांतनु मिश्रा, सुदीप घरामी, रियान पराग, ए मजूमदार, बिपिन सौरभ, ए पोरेल (विकेटकीपर), के कुशाग्र (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, मुकेश कुमार, आकाश दीप, अनुकूल रॉय, एम मुरा सिंह, ईशान पोरेल।

नॉर्थ जोन: मंदीप सिंह (कप्तान), प्रशांत चोपड़ा, ध्रुव शोरे, मनन वोहरा, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), अंकित कुमार, एएस कलसी, हर्षित राणा, आबिद मुश्ताक, जयंत यादव, पुलकित नारंग, निशांत संधू, सिद्धार्थ कौल, वैभव अरोड़ा, बलतेज सिंह।

सेंट्रल जोन: शिवम मावी (कप्तान), उपेंद्र यादव (उप कप्तान और विकेटकीपर), विवेक सिंह, हिमांशु मंत्री, कुणाल चंदेला, शुभम शर्मा, अमनदीप खरे, रिंकू सिंह, अक्षय वाडकर, ध्रुव जुरेल, सौरभ कुमार, मानव सठार, सारांश जैन, आवेश खान, यश ठाकुर।

पूर्वोत्तर क्षेत्र: रोंगसेन जोनाथन (कप्तान), नीलेश लामिचाने (उप कप्तान), किशन लिंगदोह, लांगलोनयाम्बा, ए आर अहलावत, जोसफ लालथाखुमा, प्रफुल्लामणि (विकेटकीपर), दिप्पू संगमा, जोतिन फेरोईजाम, इमलीवती लेमतूर, पाल्जोर तमांग, किशन सिन्हा, आकाश कुमार चौधरी, राजकुमार रेक्स सिंह, नागाहो चिशी। रिजर्व : ली योंग लेपचा, नाबाम अबो, डिका राल्टे।

World Cup Qualifier: सिकंदर के शतक से जीता जिम्बाब्वे, नेपाल ने अमेरिका को 6 विकेट से रौंदा

इस प्रकार है Duleep Trophy 2023 का पूरा शेड्यूल

पहला क्वार्टर फाइनल: सेंट्रल जोन बनाम ईस्ट जोन, 28 जून-1 जुलाई

दूसरा क्वार्टर फाइनल: नॉर्थ जोन बनाम नॉर्थ-ईस्ट जोन, 28 जून-1 जुलाई

पहला सेमीफाइनल: वेस्ट जोन बनाम पहले क्वार्टर फाइनल की विजेता टीम, 5 जुलाई – 8 जुलाई,

दूसरा सेमीफाइनल: साउथ जोन बनाम दूसरे क्वार्टर फाइनल की विजेता टीम, 5 जुलाई से 8 जुलाई,

फाइनल: 12 जुलाई – 16 जुलाई

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here