जालोर। Cricket: शिवराज स्टेडियम भीनमाल में 18 मई से सीनियर जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू होने जा रही है। इस प्रतियोगिता में जिले की 6 टीमें भाग ले रही हैं। सभी मैच लीग सिस्टम से खेले जाएंगे। आयोजकों के अनुसार सभी लीग मैचों की परफ़ॉर्मेंस के आधार पर कुल 16 खिलाडिय़ों का चयन राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन जयपुर द्वारा आयोजित कोल्वीन शील्ड ट्रॉफी के लिए जिले की टीम घोषित की जाएगी। जिला क्रिकेट संघ द्वारा टूर्नामेंट से जुड़ी सभी व्यवस्था की जाएंगी। टीम में 4 अतिरिक्त खिलाडिय़ों का भी चयन होगा।
RCA के अंपायर और स्कोरर किए गए नियुक्त
खेल में पारदर्शिता हो, इसके लिए मान्यता प्राप्त दो एम्पायर और स्कोरर भी राजस्थान Cricket एसोसिएशन से होंगे। आयोजन कमेटी द्वारा मैच के लिए अलग से कमेटी बनाई गई है, जिसमे अशोक जाणी, चन्दन सिंह, विक्रम सुथार रहेंगे। साथ ही इस प्रतियोगिता के लिए चयन कमेटी अलग से बनाई गयी है, जो खिलाडिय़ों के चयन के लिए उपलब्ध होगी। इस कमेटी में भूपेन्द्र सिंह, शिवनारायण बिश्नोई, ताहिर सम्मा, गुलाब भाटी, पुखराज सुथार, वरुण शर्मा शामिल हैं।