Dilip Doshi: शोक में डूबा क्रिकेट जगत, पूर्व भारतीय स्पिनर का लंदन में निधन

342
Dilip Doshi India's former spinner passed away at the age of 77, latest sports update
Advertisement

लंदन। Dilip Doshi: भारत और इंग्लैंड के बीच लीड्स के हेडिंग्ले में खेले जा रहे पहले टेस्ट के बीच क्रिकेट जगत के लिए बुरी खबर आई है। पूर्व भारतीय क्रिकेटर दिलीप दोशी का लंदन में निधन हो गया है। दिलीप दोशी ने बतौर स्पिनर 33 टेस्ट और 15 वनडे मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया। एक करीबी पारिवारिक मित्र ने दोशी के निधन की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि दोशी का सोमवार (23 जून) को लंदन में निधन हो गया। वे 77 वर्ष के थे और उनके परिवार में एक बेटा और एक बेटी हैं। पिछले 2 दिन में यह दूसरे क्रिकेटर के निधन की खबर आई है। दिलीप दोशी के निधन से एक दिन पहले इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर डेविड लॉरेंस का 61 साल की उम्र में देहांत हो गया था। लॉरेंस ने इंग्लैंड के लिए 5 टेस्ट मैच खेले थे।

दोशी ने भारत के लिए खेले 33 टेस्ट

इंटरनेशनल क्रिकेट में देर से उभरने वाले दोशी ने 1979-83 के बीच भारत के लिए 32 साल की उम्र में डेब्यू किया। Dilip Doshi ने भारत के लिए 33 टेस्ट मैचों में 114 विकेट अपने नाम किए। इस दौरान उन्होंने 6 बार पांच विकेट लेने का कारनामा किया। इसके अलावा उन्होंने 15 वनडे मैचों में 22 विकेट अपने नाम किए। 1968-69 के सत्र में घरेलू क्रिकेट में डेब्यू करने वाले दोशी ने 1986 में संन्यास लेने तक 238 फर्स्ट क्लास मैच खेले और 43 बार पांच विकेट लेने के साथ 898 विकेट झटके। उन्होंने घरेलू क्रिकेट में बंगाल और सौराष्ट्र का प्रतिनिधित्व करते हुए 6 बार 10 विकेट भी लिए।

IND vs ENG : पंत का दूसरी पारी में भी शतक, इंग्लैंड में रचा इतिहास, केएल की भी सेंचुरी, भारत की बढ़त 270 के पार

क्रिकेट जगत में पसरा मातम

दिलीप दोशी के निधन पर बीसीसीआई के पूर्व सचिव निरंजन शाह ने दुख व्यक्त किया। शाह ने कहा कि यह उनके लिए बेहद दर्दनाक और व्यक्तिगत क्षति है। दिलीप न केवल महान क्रिकेटरों में से एक थे, बल्कि सबसे बेहतरीन इंसानों में से एक थे। उनका नेक दिल, ईमानदारी और खेल के प्रति अमूल्य समर्पण उन्हें वास्तव में खास बनाता है। सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष जयदेव शाह ने कहा कि Dilip Doshi  उनके लिए चाचा की तरह थे। उनका निधन क्रिकेट जगत के लिए और हम सभी के लिए एक अपूरणीय क्षति है। एक खिलाड़ी और एक व्यक्ति के रूप में उनकी विरासत हमारे दिलों में और क्रिकेट के इतिहास में हमेशा जिंदा रहेगी।

Share this…