जालोर। DCA Jalore : जिला क्रिकेट एसोसिएशन जालोर द्वारा डीसीए एकेडमी जालोर में आयोजित जिला स्तरीय अंडर-16 क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे दिन दो रोमांचक मुकाबले खेले गए। पहले मुकाबले में जालोर डी टीम ने जालोर एफ टीम को शिकस्त दी। जबकि दिन के दूसरे मुकाबले में DCA Jalore ए टीम ने जालोर सी को 40 रनों से शिकस्त दी।
DCA Jalore : अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज़, ए और डी टीम ने जीते मैच
पहला मुकाबला : जालोर डी टीम ने आसान जीत दर्ज की
पहले मैच में DCA Jalore डी और डीसीए जालोर एफ टीम आमने-सामने रहीं।
-
टॉस: डीसीए जालोर एफ टीम ने जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया।
-
पहली पारी: टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 105 रन बनाए।
-
शिखर मेघवाल – 39 रन
-
पीयूष शर्मा – 26 रन
-
-
डीसीए जालोर डी की गेंदबाजी:
-
फरहान अख्तर, वीरेंद्र, आयुष बिश्नोई, नवीन सिंह – 1-1 विकेट
-
लक्ष्य का पीछा:
डीसीए जालोर डी टीम ने 17.1 ओवर में 106 रन बनाकर जीत अपने नाम की।
-
कल्पेश राजपुरोहित – 20 रन
-
हितेश सोलंकी – 19 रन
-
जालोर एफ टीम की गेंदबाजी: अंकित सुन्देशा और विजय बिश्नोई ने 2-2 विकेट लिए।
दूसरा मुकाबला : अक्षय वैष्णव की नाबाद पारी से जालोर ए की जीत
दिन का दूसरा मैच DCA Jalore ए और डीसीए जालोर सी टीम के बीच खेला गया।
-
टॉस: डीसीए जालोर ए टीम ने जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया।
-
पहली पारी: जालोर ए टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 119 रन बनाए।
-
अक्षय वैष्णव – नाबाद 61 रन
-
-
जालोर सी टीम की गेंदबाजी:
-
धीरज प्रजापति, कन्हैया, अभिषेक नाथ, भुरा पटेल – 1-1 विकेट
-
लक्ष्य का पीछा:
DCA Jalore सी टीम 20 ओवर में केवल 79 रन ही बना पाई और 40 रन से मुकाबला हार गई।
-
सोनू – 33 रन
-
जालोर ए टीम की गेंदबाजी:
-
सुमित परमार और मुकेश सोलंकी – 2-2 विकेट
-