DCA Jalore : जिला स्तरीय अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू, जालोर A रोमांचक संघर्ष में 1 रन से जीती

664
DCA Jalore, District level under-19 cricket tournament, Jalore B, A wins opening match
Advertisement

जालोर। DCA Jalore : जिला स्तरीय अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले दिन दो मुकाबले खेले गए। पहले मैच में DCA Jalore A ने रोमांचक संघर्ष में जालोर C टीम को एक रन से शिकस्त दी। दूसरे मुकाबले में डीसीए जालोर B टीम ने जालोर D टीम को 3 विकेट से हराया। जिला क्रिकेट एसोसिएशन जालोर द्वारा आयोजित ये टूर्नामेंट डी.सी.ए एकेडमी जालोर पर आयोजित किया जा रहा है।

Asia Cup में नई भूमिका में नजर आएंगे शुभमन गिल, मिल सकता है उपकप्तानी का तोहफा

Jalore A vs Jalore C : रोमांचक संघर्ष में जीती जालोर A

दिन का पहला मुकाबला DCA Jalore A और जालोर सी टीमों के बीच खेला गया। डीसीए जालोर A ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 107 रन बनाए। जीत के लिए डीसीए जालोर C टीम को 108 रन का लक्ष्य मिला। लेकिन डीसीए जालोर C टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 20 ओवर मे 106 रन ही बना सकी और 1 रन से मैच हार गई।

DCA Jalore A के लिए नैनाराम सारण ने 26 रन व प्रथम देवासी ने 22 रन बनाए। जबकि जालोर C के लिए गौतम ने 3 और अभय राज गुर्जर ने 2 विकेट प्राप्त किए। वहीं, जालोर C के लिए यशोवर्धन बिश्नोई ने 19 रन की पारी खेली। जबकि जालोर A टीम से मनीष कुमार व राज यादव ने 3-3 विकेट प्राप्त किए।

PAK vs WI: दूसरे वनडे में वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान को 5 विकेट से रौंदा, खाता भी नहीं खोल सके बाबर आजम

Jalore B vs Jalore D : दूसरे मुकाबले में जालोर B विजयी

दिन का दूसरा मैच DCA Jalore B व डीसीए जालोर D के मध्य खेला गया। जालोर D टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते निर्धारित 20 ओवर में 136 रन बनाए। टीम के लिए प्रवीण चौधरी ने 56 रनों का योगदान दिया। जबकि जालोर B टीम से गेंदबाजी करते हुए जय वैष्णव ने 3 विकेट हासिल किए। जवाब में डीसीए जालोर B टीम ने निर्धारित लक्ष्य 19.3 ओवर में हासिल कर लिया और 3 विकेट से विजय हासिल की। DCA Jalore B टीम के लिए मनीष प्रजापति ने 50 रनों की पारी खेली। जबकि जालोर D के लिए दीपक सोलंकी व आर्यमान शर्मा ने 2-2 विकेट लिए।

Share this…