DCA Jalore : अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज़, ए और डी टीम ने जीते मैच

490
DCA Jalore, Day 1, Under-16 cricket tournament, A and D teams win matches, latest cricket news
Advertisement

जालोर। DCA Jalore : जिला क्रिकेट एसोसिएशन जालोर (DCA Jalore) द्वारा डीसीए अकादमी में शुरू हुई अंडर-16 जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता के पहले दिन दो रोमांचक मुकाबले खेले गए। पहले मुकाबले में जालोर ए ने जालोर बी को रोमांचक संघर्ष में 6 रनों से शिकस्त दी। जबकि दूसरे मुकाबले में जालोर डी ने जालोर एफ को 63 रनों से मात दी।

RCA : U-19 प्रतियोगिता के फाइनल में भिड़ेंगे जोधपुर और बीकानेर

पहला मुकाबला : डीसीए जालोर ए की जीत

पहले मैच में DCA Jalore ए और डीसीए जालोर बी टीमें आमने-सामने थीं। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी जालोर ए टीम 15.2 ओवर में 75 रन पर सिमट गई। टीम के लिए अक्षय वैष्णव ने 18 रन और नरसा राम ने 6 रन का योगदान दिया। जालोर बी की ओर से प्रिंस राजपुरोहित ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट झटके, जबकि अभिषेक बिश्नोई और भव्य गुर्जर ने 2-2 विकेट हासिल किए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी जालोर बी टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर केवल 69 रन ही बना पाई और 6 रन से मुकाबला हार गई। बी टीम के लिए अभिषेक बिश्नोई ने नाबाद 9 रन बनाए। DCA Jalore ए टीम से सुमित परमार ने 2 विकेट झटके।

Smriti Mandhana फिर बनीं दुनिया की नंबर-1 बल्लेबाज

दूसरा मुकाबला : डीसीए जालोर डी की बड़ी जीत

दिन के दूसरे मैच में डीसीए जालोर डी और डीसीए जालोर एफ के बीच भिड़ंत हुई। जालोर डी टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 133 रन बनाए। टीम की ओर से कल्पेश राजपुरोहित ने शानदार अर्धशतक (50 रन) और फरहान खान ने 21 रन बनाए। जालोर एफ टीम के करण शारदा ने 3 विकेट और कपिल कुमार ने 1 विकेट लिया।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी DCA Jalore एफ टीम 70 रन पर ढेर हो गई और 63 रन से मैच गंवा बैठी। उनकी ओर से गीतेश पुरोहित ने सबसे ज्यादा 15 रन बनाए। जालोर डी टीम से अभिषेक बिश्नोई और माहित ने 2-2 विकेट झटके।

Share this…