DC vs SRH IPL 2021: कोरोना संक्रमित होने के बाद नटराजन बाहर, माइकल वॉन ने BCCI को घेरा, IPL पर पूछा बड़ा सवाल

0
499

सनराइजर्स हैदराबाद के लिए बुधवार को एक बुरी खबर आई. टीम के तेज गेंदबाज टी नटराजन कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. नटराजन को टीम से अलग कर एकांतवास में भेज दिया गया है. बताया जा रहा है कि टी नटराजन के करीबी संपर्क में आए छह क्रिकेटर्स क पता लगाया गया है. सभी को फिलहाल अलग कर दिया गया. सनराइजर्स हैदराबाद को आज दिल्लीय कैपिटल्सआ के खिलाफ आईपीएल के 33वें मैच में उतरना है.

नटराजन के कॉन्टैक्ट में आए खिलाड़ियों को आइसोलेट भी कर दिया गया है। वहीं जल्द ही बोर्ड द्वारा मीडिया को इसके बारे में विस्तृत जानकारी दी जाएगी।

इन लोगों को किया गया आइसोलेट

बीसीसीआई के मुताबिक विजय शंकर के अलावा फीजियो श्याम सुंदर, टीम मैनेजर विजय कुमार, डॉक्टर अंजाना वान्नन, लॉजिस्टिक मैनेजर तुषार खेडकर और नेट गेंदबाज पेरियास्वामी गनेसन को आइसोलेट किया गया है।
बीसीसीआई ने कहा कि टीम का शाम को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ होने वाला मैच पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार होगा। इस पर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने बड़ा बयान दिया है।

उन्होंने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड पर तंज कसते हुए कहा- देखते हैं आईपीएल पिछले टेस्ट (भारत बनाम इंग्लैंड मैनचेस्टर टेस्ट) की तरह रद्द होता है या नहीं ! मैं गारंटी देता हूं कि यह नहीं होगा। बता दें कि हेड कोच रवि शास्त्री सहित सपोर्ट स्टाफ के कोविड-19 का शिकार होने पर टीम इंडिया ने मैनचेस्टर टेस्ट रद्द कर दिया था। सीरीज में भारत 2-1 से आगे था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here