नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन यानी IPL 2021 में आज शाम दिल्ली कैपिटल्स (DC) और पंजाब किंग्स (PBKS) की टीमें तीसरे मुकाबले (DC vs PBKS) में आमने-सामने होंगी। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होने वाले इस मैच में दोनों के बीच जबरदस्त टक्कर होगी। दिल्ली ने मुंबई के इस मैदान में अपने पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को सात विकेट से मात दी थी, लेकिन इसी मैदान में उसे राजस्थान रॉयल्स के हाथों तीन विकेट से हार झेलनी पड़ी थी। वहीं पंजाब किंग्स की टीम ने अपने पहले मैच में राजस्थान रॉयल्स को 4 रन से शिकस्त दी थी, लेकिन दूसरे मैच में उसे CSK के हाथों छह विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी थी।
🔵 𝕹𝖔𝖗𝖙𝖍𝖊𝖗𝖓 𝕯𝖊𝖗𝖇𝖞 🔴
Always a high-octane clash when we meet, time to go all guns blazing against our neighbours again 💙#YehHaiNayiDilli #DCvPBKS #IPL2021 @RishabhPant17 @klrahul11 pic.twitter.com/6QEtx1YIWJ
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) April 18, 2021
IPL 2021: RCB और KKR में टक्कर आज, जानिए किसका पलड़ा भारी
DC vs PBKS: गेल को ओपनिंग में उतारेगा PBKS या तीसरे नंबर पर
PBKS को CSK के फास्ट बॉलर दीपक चाहर ने अपने पहले 4 ओवरों में 4 विकेट लेकर ऐसा झटका दिया था कि टीम अंत तक उबर नहीं पाई थी और 20 ओवरों में 106 रन पर ही सिमट गई थी। जवाब में उतरी CSK ने बड़ी आसानी से टारगेट हासिल कर लिया। PBKS को अब यह निर्णय करना होगा कि उसे अपने ओपनर क्रिस गेल को ओपनिंग में उतारना है या तीसरे नंबर पर।
ICC T20 World Cup 2021: दिल्ली में आयोजित हो सकते हैं PAK के दो मैच
ओपनर्स के प्रदर्शन पर निर्भर दिल्ली
दिल्ली कैपिटल्स की टीम भी काफी हद तक अपने सलामी बल्लेबाजों पर निर्भर है। शिखर धवन और पृथ्वी शॉ पहले मैच में जमकर चले थे तो दिल्ली आसानी से मैच जीत गई थी, जबकि दूसरे मैच में दोनों सस्ते में आउट हुए तो दिल्ली को हार का सामना करना पड़ा। आज DC vs PBKS मैच में पंजाब और दिल्ली के बीच कड़ी टक्कर होने की संभाना है। ऐसे में इन दोनों ही टीमों की प्लेइंग इलेवन कुछ इस प्रकार हो सकती है।
Asian Weightlifting Championships: मीराबाई चानू ने बनाया विश्व रिकॉर्ड
ऐसी हो सकती है PBKS की प्लेइंग इलेवन
केएल राहुल (कप्तान, विकेटकीपर), मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल, दीपक हुड्डा, निकोलस पूरन, शाहरुख खान, क्रिस जॉर्डन, झाय रिचर्डसन, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद शमी।
दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (कप्तान, विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, ललित यादव, क्रिस वोक्स, आर अश्विन, अमित मिश्रा, एनरिक नॉर्टजे और कगीसो रबाडा।