नई दिल्ली। इंग्लैंड के युवा बल्लेबाज #डेविड मलान #ICC t20 इंटरनैशनल रैंकिंग में पहले पायदान पर पहुंच गए हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मंगलवार को संपन्न हुई t20 सीरीज में मलान का प्रदर्शन शानदार रहा था, जिसका उन्हें इनाम मिला है। मलान ने पहले स्थान पर काबिज पाकिस्तानी बल्लेबाज बाबर आजम को हटाकर यहां अपनी जगह बनाई है। इस लेफ्टहैंडर बल्लेबाज को ताजा जारी रैंकिंग में 4 स्थान का फायदा हुआ।
दुबई चले सौरव गांगुली, IPL की तैयारियों का लेंगे जायजा
मलान ने बीते सप्ताह (3 सितंबर) ही अपना 33वां बर्थडे सेलिब्रेट किया है। उन्हें #आईसीसी रैंकिंग में पहला स्थान हासिल कर थोड़ा लेट ही सही लेकिन सबसे खूबसूरत गिफ्ट मिला है। #ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैच की इस सीरीज में मलान के बल्ले से शानदार 129 रन निकले, जिसमें एक मैच में वह 66 रन की पारी खेलकर प्लेयर ऑफ द मैच भी रहे। इंग्लैंड ने इस t20 सीरीज में 2-1 से जीत दर्ज की। इस सीरीज में 125 रन बनाने वाले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने अपना तीसरा स्थान कायम रखा है।
🎉 Dawid Malan rises to No.1 🎉
The England batsman, who topped the run-scoring charts in the #ENGvAUS series, has jumped four places on the @MRFWorldwide ICC Men’s T20I Rankings 🔥 pic.twitter.com/rLvECHFigb
— ICC (@ICC) September 9, 2020
यह पहला मौका है, जब मलान ने t20 रैंकिंग्स में पहले स्थान हासिल किया है। इससे पहले पिछली करियर बेस्ट रैंकिंग नंबर 2 रही थी, जो उन्होंने बीते साल नवंबर में हासिल की थी। भारत के युवा बल्लेबाज केएल राहुल, जो करीब बीते 6 महीने से कोविड- 19 महामारी के चलते इंटरनैशनल क्रिकेट से दूर हैं, को इस बार 2 पायदान का नुकसान हुआ है और अब वह चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं, जबकि भारतीय कप्तान विराट कोहली को एक स्थान का फायदा हुआ है और वह 9वें स्थान पर पहुंच गए हैं।
↗️ Adil Rashid 🏴
↘️ Adam Zampa 🇦🇺Contrasting fortunes for the England and Australia leg-spinners in the latest @MRFWorldwide ICC Men’s T20I Rankings for bowlers. pic.twitter.com/yfhYtTq0hI
— ICC (@ICC) September 9, 2020
मलान के अलावा उनके साथी खिलाड़ी जॉनी बेयरस्टो और जोस बटलर को भी t20 रैंकिंग में लाभ हुआ है। बेयरस्टो को 3 पायदान का फायदा पहुंचा है, जिससे वह पहली बार टॉप 19वें रैंक पर पहुंच गए हैं। वहीं 2 मैच में 121 रन बनाने वाले बटलर भी t20 रैंकिंग में 40 वें पायदान से उछलकर 28वें स्थान पर पहुंच गए हैं। बटलर अपनी इन दो पारियों की बदौलत मैन ऑफ द सीरीज भी रहे।