David Warner: नए साल का पहला धमाका, वॉर्नर ने टेस्ट के बाद वनडे से भी लिया संन्यास

0
77
David Warner has announced his retirement from odi cricket, will continue to play t20 cricket

सिडनी। David Warner: ऑस्ट्रेलियाई टीम पाकिस्तान के साथ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है। ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज के शुरुआती दोनों मैच जीत लिए हैं। तीसरा टेस्ट मैच 3 जनवरी से सिडनी में खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज डेविड वॉर्नर पहले टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर चुके हैं। अब उन्होंने वनडे फॉर्मेट से भी संन्यास का ऐलान कर दिया है। उन्होंने साल की शुरुआत में ही ये बड़ा फैसला लेकर सभी को चौंका दिया है।

डेविड वॉर्नर ने किया संन्यास का ऐलान

डेविड वॉर्नर ने सिडनी में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में इमोशनल होते हुए कहा कि मैं निश्चित रूप से वनडे क्रिकेट से भी संन्यास ले रहा हूं। यह कुछ ऐसा था जो मैंने विश्व कप के दौरान कहा था। वनडे वर्ल्ड कप भारत में जीतना बड़ी उपलब्धि है। तो मैं आज उस फॉर्मट से संन्यास लेने का फैसला लूंगा, जो मुझे दुनिया भर में अन्य लीगों में खेलने की अनुमति देता है और वनडे टीम को थोड़ा आगे बढऩे में मदद करता है। लेकिन David Warner ने चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने का दरवाजा खुला रखा है। उन्होंने कहा कि मुझे पता है कि चैंपियंस ट्रॉफी आ रही है। अगर मैं दो साल के समय में अच्छा क्रिकेट खेल रहा हूं और उन्हें किसी की जरूरत है, तो मैं उपलब्ध रहूंगा।

IND vs SA: बड़े झटके से बची भारत; शार्दुल की चोट गंभीर नहीं, स्कैन की जरूरत भी नहीं पड़ी

टी20 क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे वॉर्नर

डेविड वॉर्नर ने टी20 क्रिकेट पर फोकस करने के लिए टेस्ट और वनडे फॉर्मेट से संन्यास लेने का फैसला किया है। David Warner के जून में वेस्टइंडीज और अमेरिका की धरती पर होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में खेलने की पूरी उम्मीद है। पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज खत्म होने के बाद वह सिडनी थंडर के लिए कम से कम चार मैच खेलेंगे। इसके बाद वह टी20 में दुबई कैपिटल्स के लिए खेल सकते हैं। टी20 लीग में खेलने के लिए वह क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से एनओसी मांग रहे हैं, जिसमें दुबई टीम का पहला मैच 21 जनवरी को खेला जाएगा।

NZ vs SA : न्यूजीलैंड दौरे के लिए दक्षिण अफ्रीकी टीम का ऐलान, नील ब्रांड बने कप्तान

छठे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी

डेविड वॉर्नर ने ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ वनडे वर्ल्ड कप 2015 और 2023 का खिताब जीता था। David Warner ने ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए तीनों फॉर्मेट में क्रिकेट खेला है और अपने दम पर टीम को कई मैच जिताए हैं। वनडे क्रिकेट में वॉर्नर ने धमाकेदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए वनडे में 45.30 की औसत से 6932 रन बनाए हैं, जिसमें 22 शतक शामिल हैं। वनडे क्रिकेट में वह ऑस्ट्रेलिया के लिए छठे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। वहीं वनडे में वह ऑस्ट्रेलिया के लिए शतक लगाने के मामले में रिकी पोंटिंग के बाद दूसरे नंबर पर हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 111 टेस्ट और 99 टी20 मैच भी खेले हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here