बर्मिंघम। CWG 2022: कॉमनवेल्थ गेम्स टी20 क्रिकेट में भारतीय महिला टीम को रजत पदक हांसिल हुआ है। बेहद रोमांचक फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया से 9 रन से हार गई। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट खोकर 161 रन बनाए। जवाब में भारतीय टीम 152 रन ही बना सकी। कॉमनवेल्थ गेम्स में पहली बार शामिल किए गए महिला टी20 में भारतीय टीम गोल्ड भले ही नहीं जीत पाई हो लेकिन जिस तरह का क्रिकेट उसने खेला उस पर देशभर के क्रिकेटप्रेमियों में जश्न का माहौल है। टीम इंडिया की इस उपलब्धि पर अब उसे बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।
We are proud of you #TeamIndia 💙 pic.twitter.com/ri7VWsSxHp
— BCCI Women (@BCCIWomen) August 7, 2022
CWG 2022: निकहत जरीन ने जीता भारत के लिए एक और गोल्ड, बॉक्सिंग में तीसरा स्वर्ण पदक
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों की दमदार बल्लेबाजी
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने CWG 2022 के इस फाइनल मुकाबले में अच्छी बल्लेबाजी की। टीम ने अपना पहला विकेट एलिसा हीली के रूप में मात्र 9 रन पर ही गंवा दिया था। इसके बाद बेथ मूनी ओर कप्तान मेग लेनिंग ने मिलकर 47 गेंदों में 74 रन की साझेदारी कर टीम को संभाला। बेथ मूनी ने आखिर तक डटकर बल्लेबाजी करते हुए 41 गेंदों में सर्वाधिक 61 रन बनाए। वहीं, लेनिंग ने 26 गेंदों में 36 रन बनाए। भारत की ओर से स्नेह राणा और रेणूका सिंह ने 2-2 विकेट चटकाए। इसके अलावा दिप्ती शर्मा और राधा यादव ने 1-1 सफलता प्राप्त की।
A tight finish in the end and Australia beat India by 9 runs in the final of the Commonwealth Games.#TeamIndia get the SILVER medal 🥈 pic.twitter.com/s7VezmPhLI
— BCCI Women (@BCCIWomen) August 7, 2022
CWG 2022 Badminton: पीवी सिंधु और लक्ष्य सेन फाइनल में, श्रीकांत हारे, भारत के 2 पदक पक्के
हरमनप्रीत ने खेली कप्तानी पारी
162 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय महिला टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम ने पहले दो विकेट ओपनर स्मृति मंधना और शेफाली वर्मा के रूप में मात्र 22 रन पर ही गंवा दिये थे। इसके बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आई जेमिमा रोड्रिग्स ने कप्तान हरमनप्रीत कौर के साथ मिलकर 71 गेंदों में 96 रन की साझेदारी कर टीम को जीत की दहलीज तक ला दिया था।
Celebrations are in order at the Edgbaston 👏👏
Congratulations to @AusWomenCricket and @WHITE_FERNS on winning the Gold and Bronze respectively. #B2022 #CWG2022 pic.twitter.com/A8b5PelTAj
— BCCI Women (@BCCIWomen) August 7, 2022
जेमिमा ने 33 गेंदों में 33 रन तथा हरमनप्रीत ने 43 गेंदों में सर्वाधिक 65 रन बनाए रन बनाए। लेकिन, दोनों की साझेदारी के बाद टीम ने सिर्फ 34 रन के भीतर ही 8 विकेट खो दिए। जिसके कारण भारत के हाथों से CWG 2022 में गोल्ड मेडल निकल गया। ऑस्ट्रेलिया की ओर से एशले गार्डनर ने घातक गेंदबाजी कराते हुए 3 ओवर में 16 रन देकर सर्वाधिक 3 विकेट चटकाए। वहीं, मेगन शुट्ट ने 2 विकेट तथा डार्सी ब्राउन और जेस जोनासन ने 1-1 विकेट लिए।
CWG T20 Cricket Final: दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारतीय टीम: शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिगेज, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), तानिया भाटिया (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, राधा यादव, स्नेह राणा, मेघना सिंह, रेणुका सिंह
ऑस्ट्रेलिया टीम : मेग लैनिंग (कप्तान), एलिसा हीली, बेथ मूनी, रचेल हेंस, ग्रेस हैरिस, ताहलिया मैक्ग्रा, एश्ली गार्डनर, जेस जोनासन, मेगन शूट, डार्सी ब्राउन, एलाना किंग