Hardik Pandya के पिता का निधन, क्रुणाल ने छोड़ा टूर्नामेंट, क्रिकेट जगत में शोक की लहर

0
1065

वडोदरा। टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक और क्रुणाल पंड्या (Hardik Pandya & Krunal Pandya) के पिता हिमांशुभाई पंड्या का शनिवार सुबह निधन हो गया। उन्हें वडोदरा स्थित अपने घर में हार्ट अटैक आया था। बड़ौदा के कप्तान क्रुणाल पंड्या ने अपने परिवार के साथ इस मुश्किल घड़ी में साथ रहने के लिए टीम का बायो बबल छोड़ दिया। अब क्रुणाल पंड्या सय्यद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी में आगे के टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं रहेंगे। जबकि Hardik Pandya दोपहर में मुंबई से वडोदरा पहुंचे।

Australian Open 2021: मेलबर्न पहुंचे जोकोविच, नडाल, 14 दिन के लिए क्वारैंटाइन

बड़ौदा क्रिकेट संघ के सीईओ शिशिर हत्तंगड़ी का बयान भी आया है। उन्होंने जानकारी दी है कि क्रुणाल ने बायो बबल छोड़ दिया है। यह एक व्यक्तिगत त्रासदी है। इस दुख की घड़ी में बड़ौदा क्रिकेट संघ हार्दिक और क्रुणाल के खड़ा है। भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने ट्वीट करते हुए लिखा कि हार्दिक और क्रुणाल के पिता के बारे में सुनकर दुख हुआ। भगवान उनकी आत्मा को शांति और आप दोनों को दुख सहने की शक्त‍ि दे।

Hardik Pandya के पिता हिमांशु पंड्या को क्रिकेट पसंद था। वे चाहते थे कि उनके बेटे क्रिकेटर बने, इसलिए वे दोनों बेटों को मैच दिखाने के लिए लेकर स्टेडियम में जाते थे। उन्होंने आर्थिक तंगी के बावजूद दोनों बेटों को किरण मोरे क्रिकेट अकेडमी में एडमिट करवाया। हार्दिक और क्रुणाल के पास अपनी क्रिकेट किट भी नहीं थी। ऐसे में दोनों भाईयों को बड़ौदा क्रिकेट एसोसिएशन ने किट उपलब्ध कराई थी।

दोनों भाईयों को अंडर-19 क्रिकेट तक आर्थिक तंगी से जूझना पड़ा। पैसे की कमी के कारण कई बार उन्हें मैगी खाकर ही काम चलाना पड़ा। IPL में हार्दिक के चयन के बाद परिवार की आर्थिक स्थिति में सुधार हुआ। हार्दिक मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते हैं। IPL में बेहतर प्रदर्शन कर उन्होंने भारतीय टीम में जगह बनाई।

Hardik Pandya ने अब तक 11 टेस्ट में 31.38 की औसत से 532 रन बनाए और 17 विकेट लिए। जबकि 57 वनडे में 34.32 की औसत से 1167 रन बनाए और 55 विकेट लिए। हार्दिक के नाम 43 टी-20 में 18.48 की औसत से 388 रन और 38 विकेट दर्ज हैं। हार्दिक ने IPL में 80 मैच खेले, जिसमें 30 की औसत से 1349 रन बनाए। साथ ही 42 विकेट भी लिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here