नई दिल्ली। Cricket World Cup 2023 के लिए पाकिस्तान बोर्ड अपनी टीम को भारत भेजने से पहले सिक्योरिटी जांच के लिए इन्वेस्टिगेशन टीम भेजेगी। सूत्रों के अनुसार, पाकिस्तान सरकार अपनी टीम की सुरक्षा जांच के लिए इन्वेस्टिगेशन टीम को वहां भेजेगी जहां पाकिस्तान क्रिकेट टीम के मैच खेले जाएंगे। सुरक्षा जांच में कमी लगने के बाद PCB पाकिस्तान के मैच दुसरे शहर में शिफ्ट करने की मांग भी कर सकता है। ऐसा 2016 के टी-20 विश्व कप में भी हुआ थां। जब पाकिस्तान का मैच हिमाचल के धर्मशाला से हटाकर कोलकता के ईडन गार्डन में शिफ्ट किया गया था। उस मैच में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 6 विकेट हराया था। सुरक्षा जांच के बाद बोर्ड अपनी रिपोर्ट BCCI और ICC को भेजेगा।
पीसीबी के चेयरमैन चुनाव बाद होगी जांच
रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ईद के बाद अपने चेयरमैन पद के चुनाव करवाएगा। इस पद के लिए जका अशरफ का नाम सबसे पहले लिया जा रहा है। जैसे ही बोर्ड को नया चेयरमैन मिलता है। ठीक उसके बाद बोर्ड विदेश मंत्रालय से बातचीत करके जल्द ही अपनी इन्वेस्टिेगेशन टीम को भारत भेज देगा। टीम के साथ PCB के कुछ सदस्य भी भारत आएंगे। वे टीम के साथ ही उन शहरों की सुरक्षा इंतजाम का जायजा लेंगें जहां पाकिस्तान Cricket World Cup 2023 में अपने मैच खेलेगी।
Rahkeem Cornwall: वेस्ट इंडीज ने खड़ी की साढ़े छ: फीट ऊंची और 140 किलो की ‘वॉल’, भारत की बढ़ाएगा आफत
5 शहरों में होंगे पाकिस्तान के मैच
Cricket World Cup 2023 में पाकिस्तान भारत के 5 शहरों में अपने मुकाबले खेलेगी। जिसमें हैदराबाद, अहमदाबाद, कोलकता, चेन्नई और बैंगलौर का नाम शामिल है। BCCI द्वारा जारी की गई मैचों की सूची के अनुसान पाकिस्तान अपना पहला मुकाबला हैदराबाद में क्वालिफायर टीम-1 और क्वालिफायर टीम-2 के साथ खेलेगी। वहीं, दूसरे मैच में वे अपनी चिर प्रतिद्वंदी टीम भारत के साथ अहमदाबाद में भीडेगी। उसके बाद चेन्नई में पाकिस्तान साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान से भिडे़गी। चौथे शहर बैंगलौर में वह ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच खेलेगी। वहीं, 5वें शहर कोलकता में टीम इंग्लैंड और बांग्लादेश के साथ खेलती नजर आएगी।