Asian Games में भी होगा क्रिकेट, भारत की भागीदारी पर संशय

0
280
Cricket will also be played in Hangzhou 2022 Asian Games, doubts on India's participation

नई दिल्ली। Asian Games : कॉमनवेल्थ गेम्स के बाद अगले साल चीन के हांगझोऊ में होने वाले एशियाई खेलों में भी क्रिकेट फीवर सर चढ़कर बोलने वाला है। 9 साल के अंतराल के बाद एशियन गेम्स (Asian Games) में क्रिकेट की वापसी होने जा रही है। हांगझोऊ में जिस नवनिर्मित स्टेडियम में क्रिकेट मैच होने हैं, उसका तकनीकी परीक्षण हो चुका है और उसे मैचों की मेजबानी के लिए पूरी तरह से मंजूरी दे दी गई है। हालांकि एशियन गेम्स में क्रिकेट के आयोजन में पेंच यह फंसा है कि टीम इंडिया इसमें शिरकत करेगी या नहीं।

Cricket : कमाई में अभी भी भारतीयों के सामने फिसड्डी हैं पाक क्रिकेटर्स

दरअसल, दुनिया में क्रिकेट कहीं भी हो लेकिन अगर उसमें भारतीय टीम हिस्सा लेती है तो उसकी व्यूअरशिप और मार्केटिंग वैल्यू दोनों ही कई गुना बढ़ जाती हैं। हाल ही में समाप्त हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में भी यह दिखाई दिया, जहां भारतीय महिला टी20 टीम ने भागीदारी की थी। एशिया में तो वैसे भी क्रिकेट का आधार भारत ही है। ऐसे में सवाल उठने लगे हैं कि चीन में अगले साल होने वाले इस आयोजन (Asian Games) में टीम इंडिया हिस्सा लेगी या नहीं।

Women’s IPL: मार्च 2023 से हो सकती है शुरूआत, बीसीसीआई ने दिए संकेत

8 साल बाद Asian Games में क्रिकेट की वापसी

दरअसल, 2018 में जकार्ता में हुए एशियन गेम्स में क्रिकेट को शामिल नहीं किया गया था। जबकि ग्वांगझू 2010 और इंचियोन 2014 में क्रिकेट भी शामिल था। ऐसे में यह कहा जा सकता है कि 2014 के 8 साल बाद Asian Games में क्रिकेट वापसी कर रहा है। यही कारण है कि चीन ने भी इसे बेहतर से बेहतर बनाने में कोई कमी नहीं छोड़ी है।

भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी को अश्लील मैसेज भेजे, पुलिस ने किया मामला दर्ज

नया बना स्टेडियम, दर्शक क्षमता 12 हजार

झेजियांग यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी के पिंगफेंग परिसर में स्थित हांगझोऊ एशियाई खेल क्रिकेट फील्ड अगले साल होने वाले Asian Games में क्रिकेट मैचों की मेजबानी करेगा। इसमें 12,000 दर्शकों के बैठने की क्षमता है और यह चीन का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम भी है। हांगकांग क्रिकेट एसोसिएशन के सदस्यों द्वारा इसका तकनीकी परीक्षण किया जा चुका है और इसे इस इवेंट के लिए हरी झंडी दे दी गई है। चीन के इस क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण नवंबर 2020 में शुरू हुआ था।

CWG 2022: पीएम मोदी कल करेंगे राष्ट्रमंडल खेलों के पदक विजेताओं की मेजबानी

Asian Games में भारत की भागीदारी पर प्रश्नचिन्ह

भारतीय टीम ने 2010 और 2014 में हुए एशियन गेम्स के क्रिकेटिंग इवेंट में हिस्सा नहीं लिया था। उस समय भारतीय टीम को इंटरनेशनल सीरीज खेलनी थी। एशियन गेम्स 2022 में भी पुरुषों और महिलाओं की भारतीय क्रिकेट टीमों ने वयस्त कार्यक्रम के कारण हिस्सा नहीं लेने का फैसला किया था। लेकिन अब कोरोना के कारण एशियन गेम्स 2022 (Asian Games) का आयोजन अगले साल होना है। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि कॉमनवेल्थ गेम्स की सफलता से प्रेरित होकर भारतीय टीम यहां भी भागीदारी कर सकती है।

न्यूजीलैंड के पूर्व बल्लेबाज Ross Taylor भी नस्लवाद का शिकार, कहा भारतीय मानकर देते थे गाली

टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा क्रिकेट

Asian Games 2022 में भी क्रिकेट टूर्नामेंट टी20 प्रारूप में खेला जाएगा और यह इवेंट 23 सितंबर से 8 अक्टूबर 2023 के बीच आयोजित होगा। अभी तक एशियन गेम्स में हुए दो क्रिकेट इवेंट में बांग्लादेश (2010) और श्रीलंका (2014) ने पुरुष क्रिकेट टूर्नामेंट में स्वर्ण पदक जीते हैं, जबकि महिलाओं के इवेंट में पाकिस्तान की टीम ने दोनों संस्करणों में स्वर्ण पदक अपने नाम किया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here