WI vs AUS: Chris Gayle ने टी-20 क्रिकेट में बनाया ये रिकॉर्ड 

0
526
Advertisement

नई दिल्ली। इन दिनों वेस्टइंडीज में ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच पांच टी-20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेली जा रही है। सेंट लूसिया में खेला गया सीरीज का तीसरा मैच कैरेबियन टीम के तूफानी बल्लेबाज क्रिस गेल (Chris Gayle) के लिए विशेष रहा। इस मैच में यूनिवर्स बॉस ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। अपनी पारी के दौरान Chris Gayle ने टी-20 क्रिकेट में अनूठा रिकॉर्ड बना दिया। Chris Gayle  टी-20 क्रिकेट में 14 हजार रन पूरे करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं।

Croatia Grand Chess Tour : Viswanathan Anand ने गैरी कास्पारोव को दी मात 

ये रिकॉडर्स Chris Gayle  के नाम  

टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड Chris Gayle के नाम दर्ज है। वह अब तक इस प्रारूप में 14038 रन बना चुके हैं। गेल  ने साल 2005 में टी-20 क्रिकेट खेलना शुरू किया। वह टी-20 क्रिकेट में 431 मैच खेल चुके हैं जिनमें उन्होंने 22 शतक और 86 अर्धशतक लगाए हैं। गेल दुनियाभर की दर्जनों टी-20 लीग में हिस्सा लेते रहे हैं। टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन, सबसे ज्यादा शतक, सबसे ज्यादा अर्धशतक, सबसे ज्यादा व्यक्तिगत स्कोर और सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड यूनिवर्स बॉस Chris Gayle के नाम है।

IND vs SL: टीम इंडिया कर रही जमकर तैयारी

कीरोन पोलार्ड दूसरे तो शोएब मलिक तीसरे स्थान पर 

टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में वेस्टइंडीज के सीमित ओवरों के कप्तान कीरोन पोलार्ड दूसरे नंबर पर हैं। वह इस प्रारूप में अब तक 10836 रन बना चुके हैं। अपने टी-20 करियर में पोलार्ड ने एक शतक सहित 54 अर्धशतक जमाए हैं। वहीं  इस मामले में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शोएब मलिक तीसरे स्थान पर है। उन्होंने इस प्रारूप में अब तक 10741 रन बनाए है। टी-20 क्रिेकेट में उनका सर्वोच्च स्कोर 95 रन नाबाद है। इसके अलावा उन्होंने 66 अर्धशतक लगाए हैं। 

Gulabi Nagari Cricket League : सुरेश के शतक की बदौलत जीता मॉडल टाउन वॉरियर्स इलेवन

 चौथे स्थान पर डेविड वार्नर और विराट 

 ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने भी टी-20 फार्मेट में खूब रन बनाए हैं। वह टी-20 प्रारूप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में चौथे स्थान पर हैं। वार्नर के नाम इस प्रारूप में 10017 रन दर्ज हैं जिनमें उन्होंने 8 शतक और 82 अर्धशतक लगाए हैं। टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली विश्व के चौथे सबसे सफल टी-20 बल्लेबाज हैं। उनके नाम टी-20 क्रिेकेट में 9922 रन दर्ज हैं। विराट इस प्रारूप में अब तक 5 शतक सहित 72 अर्धशतक लगा चुके हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here