नई दिल्ली। वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम को टी-20 विश्व कप से पहले चयनकर्ताओं ने मजबूत करने का प्लान बनाया है। इस अहम टूर्नामेंट से पहले टीम को साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के साथ घर पर 5 टी-20 मैचों की सीरीज में खेलना है। चयनकर्ताओं की ओर से मंगलवार को घोषित की गई टीम में अनुभवी विस्फोटक ओपनर क्रिस गेल और ऑलराउंडर आंद्रे रसेल को अवसर दिया गया है। 18 सदस्यीय टीम टीम में आंद्रे फ्लेचर, ड्वेन ब्रावो और शिमरोन हेटमायर को शामिल किया गया है।
Football : Lionel Messi बार्सिलोना छोड़ने को तैयार, जानिए क्यों ?
अनुभवी और युवा खिलाड़ियों का मिश्रण
आंद्रे रसेल, क्रिस गेल और शिमरोन हेटमायर जैसे धुंरधंर खिलाडि़यों को दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली घरेलू टी-20 सीरीज के लिए वेस्टइंडीज की 18 सदस्यीय शुरुआती टीम में शामिल किया गया है। रसेल और हेटमायर पिछली बार 2020 में वेस्टइंडीज की ओर से खेले थे। वहीं क्रिस गेल मार्च में श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में टीम का हिस्सा थे। इस टीम में अनुभवी और युवा खिलाड़ियों का मिश्रण है।
Asian Boxing Championships : विकास और अमित को टीम में मिली जगह
कीरोन पोलार्ड को टीम की कमान
श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज 2-1 से जीतने वाली टीम के ज्यादातर खिलाड़ियों को यथावत रखा गया है। कीरोन पोलार्ड टीम की कमान संभालेंगे। चयनित खिलाड़ी अब क्वारैंटाइन से गुजरेंगे और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 26 जून को ग्रेनाडा राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले पहले टी-20 मैच से पूर्व सेंट लूसिया में ट्रेनिंग करेंगे। सीरीज से पहले आधिकारिक टीम का चयन किया जाएगा।
Geneva Open 2021: पाब्लो एंडुजार से हारकर रोजर फेजरर जिनेवा ओपन से हुए बाहर
वेस्टइंडीज की टीम में इनको किया शामिल
चयनकर्ताओं की ओर से घोषित की गई टीम में कीरोन पोलार्ड (कप्तान), निकोलस पूरन, फैबियन एलन, ड्वेन ब्रावो, शेल्डन कॉटरेल, फिडेल एडवर्ड्स, आंद्रे फ्लेचर, क्रिस गेल, शिमरोन हेटमायर, जेसन होल्डर, अकील हुसैन, इविन लुइस, ओबेक मैकाय, आंद्रे रसेल, लेंडल सिमंस, केविन सिंक्लेयर, ओशाने थॉमस और हेडन वॉल्श जूनियर को शामिल किया गया है।