Cricket : बांग्लादेश के इस क्रिकेटर ने फील्डर पर किया हमला, बोर्ड ने लगाया जुर्माना

0
549

नई दिल्ली। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने लीजेंड्स ऑफ रूपगंज के क्रिकेटर शब्बीर रहमान और शेख जमाल धनमंडी क्लब के मैनेजर सुल्तान महमूद पर गुरुवार को ढाका प्रीमियर लीग (DPL) मुकाबले के दौरान नस्लीय टिप्पणी करने के लिए 50 हजार बांग्लादेशी टके का जुर्माना लगाया है। दरअसल शेख जमाल ने बुधवार को ढाका में विभिन्न क्लब आधारित टूर्नामेंटों का आयोजन करने वाली BCB विंग ढाका महानगर क्रिकेट समिति (CCDM) को एक आधिकारिक शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें शब्बीर के खिलाफ उनके खिलाड़ी इलायस सनी के प्रति नस्लीय टिप्पणी की बात कही गई थी।

Sports Ministry ने राष्ट्रीय खेल पुरस्कार आवेदन जमा करने की तिथी बढ़ाई

वचुर्अल सुनवाई के बाद लगाया जुर्माना

BCB ने गुरुवार को एक के माध्यम से जानकारी दी कि CCDM की तकनीकी समिति ने आज इस मामले में शामिल खिलाड़ियों, क्लब अधिकारी और मैच अधिकारियों के साथ वचुर्अल सुनवाई की और शब्बीर और सुल्तान पर जुर्माना लगाने का फैसला किया।

Copa America Tournament : कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर हुई 82

ईंट फेंकने और अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने का लगा था आरोप

साथ ही इलायस को चेतावनी भी जारी की। BCB के अनुसार शब्बीर पर बांग्लादेश क्रीड़ा शिखा प्रतिष्ठान (BKSP) 3 में ओल्ड DOHS क्लब के खिलाफ मैच के दौरान इलायस की ओर बिना किसी कारण के मैदान के बाहर से ईंटें फेंकने और उनके प्रति अभद्र और नस्लीय भाषा का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया गया था।

WTC Final : क्या भारत की प्लेइंग इलेवन में होगा बदलाव !!

पहले भी कई विवादों में आ चुके हैं शब्बीर

समझा जाता है कि शब्बीर के विवादों में आना कोई नई बात नहीं है। हाल ही में उन्हें सोशल मीडिया पर एक फैन को गाली देने के लिए छह महीने के लिए बैन कर दिया गया था। शब्बीर ने 2018 में फर्स्ट क्लास मैच के दौरान एक फैन की पिटाई के लिए अपना नेशनल कॉन्ट्रैक्ट भी खो दिया था। इसके अलावा 2015 में उनका BPL वेतन का आधा हिस्सा भी काटा गया था। उन पर टीम होटल में अनुशासन में रहने का भी आरोप लगा था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here