नई दिल्ली। Cricket: दक्षिण अफ्रीका ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ अगले साल 12 से 17 जनवरी तक होने वाली वनडे सीरीज को निरस्त। इस संबंध में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका बोर्ड के इस निर्णय की औपचारिक पुष्टि कर दी है साथ ही इस फैसले पर निराशा भी जताई है। दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच यह वनडे सीरीज दोनों देशों के बीच होने वाली 3 टेस्ट मैचों की सीरीज के तुरंत बाद खेली जानी थी।
Mohammed Shami बने वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 150 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज
दरअसल, पिछले महीने ही दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड की तरफ से Cricket ऑस्ट्रेलिया को आग्रह किया गया था कि वह वनडे मैचों के आयोजन की तारीखों में बदलाव कर दे। लेकिन आगे के व्यस्त शिड्यूल के कारण क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने ऐसा करने से इनकार कर दिया। इस पर अब पहले से निर्धारित तारीखों पर दक्षिण अफ्रीका बोर्ड ने टीम की उपलब्धता से इनकार कर दिया है। इस पर दोनों देशों के बीच होने वाली यह वनडे सीरीज निरस्त कर दी गई है। यह वनडे सीरीज आइसीसी सुपर लीग का हिस्सा था इसलिए दक्षिण अफ्रीका को इसमें नहीं खेलने के बदले आस्ट्रेलिया टीम को 30 प्वाइंट देने होंगे जिसके लिए दक्षिण अफ्रीकी बोर्ड ने सहमति जता दी है।
Jasprit Bumrah ने इंग्लैंड के खिलाफ लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी, इन खिलाड़ियों को छोड़ा पीछे
इस सीरीज के नहीं होने से दक्षिण अफ्रीका को बड़ा नुकसान हो सकता है। फिलहाल टीम 11वें स्थान पर है और ऐसे में 2023 में होने वाले वर्ल्ड कप में उनके डायरेक्ट क्वालिफिकेशन को लेकर बाधाएं आ सकती हैं। Cricket आस्ट्रेलिया के सीईओ निक हाक्ली ने कहा है कि “यह निराशाजनक है। दक्षिण अफ्रीका जनवरी में होने वाली वनडे सीरीज खेलने में सक्षम नहीं है। हम दक्षिण अफ्रीका की मेजवानी के लिए बेहद खुश थे।“ दक्षिण अफ्रीका टीम के वनडे सीरीज से नाम वापस लेने के कारण आस्ट्रेलिया टीम ने अपनी घरेलू सीरीज जोकि वेस्टइंडीज, इंग्लैंड और पाकिस्तान के खिलाफ होनी थी, उसके वेन्यू को बदल दिया है।