जालोर। Cricket :शिवराज स्टेडियम भीनमाल में 18 मई से होने वाली सीनियर जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता अब 27 मई से शुरू होगी। दरअसल, जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित ये टूर्नामेंट भीनमाल के शिवराज/सुखराज नाहर स्टेडियम में आयोजित होना था। लेकिन स्टेडियम की प्रबंध कमेटी ने दो समाज स्तरीय टूर्नामेंट के लिए स्टेडियम बुक कर दिया और इसकी सूचना भी डीसीए को नहीं दी गई। यही कारण रहा कि टूर्नामेंट को आखिरी समय में अब रीशेड्यूल किया गया है।
Doha Diamond League 2025 : पारुल चौधरी ने तोड़ा नेशनल रिकॉर्ड; विश्व चैंपियनशिप के लिए किया क्वालीफाई
जालोर जिला Cricket एसोसिएशन सचिव सतीश व्यास ने बताया कि यह टूर्नामेंट डीसीए का सबसे अहम टूर्नामेंट है और इसी के प्रदर्शन के आधार पर जिले की सीनियर क्रिकेट टीम का चयन किया जाएगा। टूर्नामंट में जिले की 6 टीमें भाग ले रही हैं। सभी मैच लीग सिस्टम से खेले जाएंगे। आयोजकों के अनुसार सभी लीग मैचों की परफ़ॉर्मेंस के आधार पर कुल 16 खिलाडिय़ों का चयन राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन जयपुर द्वारा आयोजित कोल्विन शील्ड ट्रॉफी के लिए जिले की टीम घोषित की जाएगी। टीम में 4 अतिरिक्त खिलाडिय़ों का भी चयन होगा।
PKL 2025 : आ रहा है ’पंगा’ लेने का सीजन, प्रो कबड्डी का ऑक्शन 31 मई और 1 जून को मुंबई में
RCA के अंपायर और स्कोरर नियुक्त
खेल में पारदर्शिता हो, इसके लिए मान्यता प्राप्त दो एम्पायर और स्कोरर भी राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (RCA) से होंगे। आयोजन कमेटी द्वारा मैच के लिए अलग से कमेटी बनाई गई है, जिसमे अशोक जाणी, चन्दन सिंह, विक्रम सुथार को शामिल किया गया है। साथ ही इस प्रतियोगिता के लिए चयन कमेटी अलग से बनाई गई है, जो खिलाडिय़ों के चयन के लिए उपलब्ध होगी। इस कमेटी में भूपेन्द्र सिंह, शिवनारायण बिश्नोई, ताहिर सम्मा, गुलाब भाटी, पुखराज सुथार, वरुण शर्मा शामिल हैं।
Doha Diamond League में नीरज चोपड़ा ने रच दिया इतिहास, अबकी बार किया ‘90 पार’!
टूर्नामेंट रीशेड्यूल होने से भड़के क्रिकेटर्स
जिले के पूर्व और वरिष्ठ क्रिकेटर्स ने टूर्नामेंट को रीशेड्यूल करने पर नाराजगी जताई है। उनका कहना है कि सीनियर Cricket टूर्नामेंट एक पूर्व निर्धारित टूर्नामेंट था और हर वर्ष होता है। इसी के आधार पर कोल्विन शील्ड के लिए टीम का चयन किया जाना है। बावजूद इसके क्रिकेटर्स की जगह स्टेडियम को समाज की खेल प्रतियोगिताओं के लिए बुक कर दिया गया।
RCB vs KKR: आज बारिश की आशंका के बीच प्लेऑफ की जंग, प्लेइंग XI पर टिकी निगाहें
तारीख बदली, सभी व्यवस्थाएं जस की तस- व्यास
जालोर जिला Cricket एसोसिएशन के सचिव सतीश व्यास का इस बारे में कहना है कि टूर्नामेंट रीशेड्यूल करने की जरूरत नहीं पड़नी चाहिए थी। लेकिन अभी के लिए तारीखें बदल दी गई हैं। डीसीए के टूर्नामेंट को सामाजिक प्रतियोगिताओं पर प्राथमिकता मिलनी चाहिए। लेकिन हम किसी की भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचाना चाहते हैं, इसीलिए बिना विवाद किए तारीखों में बदलाव कर दिया गया है। बाकी व्यवस्थाओं में कोई फेरबदल नहीं किया गया है।