नई दिल्ली। Olympics Games खेलों में 128 सालों के बाद क्रिकेट की वापसी हो गई है। 2028 में होने वाले लॉस एंजिलिस ओलंपिक खेलों में क्रिकेट को भी शामिल किया गया है। ओलंपिक के आयोजकों ने इसकी पुष्टि कर दी है। खेलों के इस सबसे बड़े आयोजन में महिला और पुरुष दोनों श्रेणी में छह-छह टीमें हिस्सा लेंगी। मैच टी20 प्रारूप में खेले जाएंगे। छह टीमें स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक के लिए टक्कर लेती दिखेंगी।
RCB vs DC: दिल्ली का विजयी रथ रोकने को बेताब बेंगलुरू, धमाकेदार होगा मुकाबला
आखिरी बार वर्ष 1900 में Olympics में क्रिकेट
आखिरी बार साल 1900 में आयोजित Paris Olympics Games में क्रिकेट भी शामिल रहा था। उस दौरान ग्रेट ब्रिटेन और फ्रांस के बीच दो दिवसीय मुकाबला खेला गया था। अब इसे अनाधिकारिक टेस्ट के रूप में गिना जाता है। अब लॉस एंजिलिस ओलंपिक में छह टीमें टी20 प्रारूप में खेलती दिखेंगी। एक टीम में अधिकतम 15 खिलाड़ी होंगे। पुरुष और महिला दोनों श्रेणियों में अधिकतम 90 खिलाड़ियों का कोटा तय किया गया है। यानी छह टीमों को मिलाकर अधिकतम 90 खिलाड़ी होंगे।
Archery World Cup 2025: भारतीय पुरुष कंपाउंड टीम की कांस्य पदक से शानदार शुरुआत
आईसीसी के 12 नियमित सदस्य
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल के फिलहाल 12 नियमित और 94 सहयोगी सदस्य हैं। नियमित सदस्यों में अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, भारत, आयरलैंड, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, वेस्टइंडीज और जिम्बाब्वे की टीमें हैं। हालांकि, 2028 Olympics Games के लिए क्वालिफिकेशन प्रक्रिया के बारे में अब तक नहीं बताया गया है। इसमें अमेरिका का खेलना तय माना जा रहा है, क्योंकि उन्हें मेजबान कोटे का फायदा मिलेगा। इसका मतलब होगा कि अमेरिका के अलावा पांच और टीमें हिस्सा ले सकेंगी और उन्हें क्वालिफिकेशन प्रक्रिया से गुजरना होगा।
GT vs RR : आईपीएल 2025 में गुजरात का विजयी चौका, राजस्थान को 58 रनों से शिकस्त
Olympics में पांच नए खेल शामिल
क्रिकेट उन पांच नए खेलों में शामिल है, जिन्हें लॉस एंजिलिस Olympics Games में जगह दी गई है। अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक संघ ने इन पांच खेलों के लॉस एंजिलिस ओलंपिक में शामिल किए जाने की पुष्टि साल 2023 में की थी। क्रिकेट के अलावा इनमें बेसबॉल/सॉफ्टबॉल, फ्लैग फुटबॉल, लैक्रॉस और स्क्वॉश शामिल हैं।