नई दिल्ली। Cricket : वनडे इंटरनेशनल Cricket में सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर भारत के रोहित शर्मा के नाम दर्ज है, जिन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 264 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली थी। अब ऑस्ट्रेलिया के युवा बल्लेबाज हरजस सिंह ने 50 ओवर के एक मुकाबले में ट्रिपल सेंचुरी जड़कर धमाका कर दिया। हरजस ने सिर्फ 141 गेंदों पर 314 रन ठोक डाले। इस पारी में उन्होंने 35 छक्के और 12 चौके लगाए। यानी कुल 258 रन तो सिर्फ बाउंड्री से ही बना दिए।
हरजस ने ये कमाल किया है ऑस्ट्रेलिया के डोमेस्टिक क्रिकेट में। उन्होंने न्यू साउथ वेल्स प्रीमियर क्रिकेट टूर्नामेंट में 314 रनों की ये धमाकेदार पारी खेली। अपनी इस इकलौती पारी से हरजस ने दर्जनों रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए।
Asia Cup : ट्रॉफी विवाद ने बढ़ाया पाकिस्तान का सिरदर्द, नकवी पर भड़के अख्तर-अफरीदी
वेस्टर्न सबर्ब्स के लिए खेलते हुए किया कारनामा
20 वर्षीय हरजस सिंह ने शनिवार को वेस्टर्न सबर्ब्स की ओर से सिडनी के खिलाफ Cricket टूर्नामेंट के दूसरे दौर में यह शानदार पारी खेली। वह नंबर-3 पर बल्लेबाजी करने उतरे। टीम की शुरुआती जोड़ी निकोलस कटलर और जोशुआ क्लार्क के बीच 70 रनों की साझेदारी के बाद हरजस ने पारी को संभाला।
Asian Athletics Championships: भारत ने अब-तक जीते कुल 6 मेडल; अजय, अब्दुल्ला और ज्योती ने जीता गोल्ड
शुरुआत में उन्होंने धैर्य के साथ बल्लेबाजी की, लेकिन जब एक बार लय में आए, तो मैदान में छक्कों-चौकों की बारिश कर दी।
IND vs AUS : ऑस्ट्रेलिया दौरे से हार्दिक बाहर, चयनकर्ताओं ने बताई वजह
33 गेंदों में फिफ्टी और 132 में ट्रिपल सेंचुरी
हरजस ने 33 गेंदों में अर्धशतक, 74 गेंदों में शतक और फिर 132 गेंदों में ट्रिपल सेंचुरी पूरी की। उनके दूसरे सौ रन सिर्फ 29 गेंदों में आए — जो उनकी विस्फोटक बल्लेबाजी का प्रमाण हैं।
वह आखिरी ओवर में 314 रन बनाकर आउट हुए। उनकी इस ऐतिहासिक पारी की बदौलत वेस्टर्न सबर्ब्स ने Cricket बोर्ड पर 483 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया।
IND vs WI : 12 साल, वही नतीजा, टेस्ट सीरीज में वेस्टइंडीज की हार की वही कहानी
U-19 वर्ल्ड कप में भी दिखा चुके हैं कमाल
हरजस सिंह ऑस्ट्रेलिया की अंडर-19 Cricket टीम के लिए खेल चुके हैं और उन्होंने 2024 U-19 वर्ल्ड कप फाइनल में भारत के खिलाफ 55 रन की अहम पारी खेली थी।
ट्रिपल सेंचुरी के बाद हरजस ने मुस्कुराते हुए कहा –
“मैं तो शतक से ही खुश था, क्योंकि मैंने अपनी मां से मजाक में कहा था कि अगर मैं शतक लगाऊंगा, तो क्या आप मुझे अपनी कार चलाने देंगी?”
रोहित शर्मा अब भी इंटरनेशनल रिकॉर्ड के बादशाह
इंटरनेशनल वनडे Cricket में सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी का रिकॉर्ड अब भी रोहित शर्मा के नाम ही है। उन्होंने 13 नवंबर 2014 को श्रीलंका के खिलाफ 173 गेंदों में 264 रन बनाए थे। उस पारी में उन्होंने 9 छक्के और 33 चौके जड़े थे।
रोहित शर्मा इस वक्त सिर्फ वनडे फॉर्मेट में खेल रहे हैं। उन्हें हाल ही में ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम में शामिल किया गया है, जहां वह विराट कोहली के साथ खेलेंगे। हालांकि, अब वह टीम इंडिया के कप्तान नहीं हैं।